नई दिल्ली । गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने शनिवार को केरल (Kerala) के 5 आरएसएस नेताओं (To 5 RSS Leaders) को ‘Y श्रेणी’ की सुरक्षा प्रदान की (Gives ‘Y Category’) । केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के इनपुट के मुताबिक प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की हिट लिस्ट में केरल के पांच आरएसएस नेता हैं।
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद केरल में आरएसएस नेताओं पर संभावित खतरे के बारे में गृह मंत्रालय को सूचित किया। एनआईए की छापेमारी के दौरान केरल पीएफआई सदस्य मोहम्मद बशीर के घर से एक लिस्ट मिली थी, जिसमें पीएफआई के रडार पर आरएसएस के पांच नेताओं के नाम थे।
गृह मंत्रालय ने एनआईए और आईबी की रिपोर्ट के आधार पर केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 5 नेताओं को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है। उनकी सुरक्षा में अब पैरामिलिट्री फोर्स के कमांडो की तैनाती की जाएगी। 22 सितंबर 2022 को पीएफआई के सदस्य मोहम्मद बशीर पर रेड के दौरान एनआईए को आरएसएस नेताओं की एक सूची मिली थी। इसमें आरएसएस के 5 नेताओं को जान से मारने का उल्लेख था। इसी के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांचों नेताओं को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने 28 सितंबर को बड़ा फैसला लेते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और आठ संगठनों को पांच साल के लिए बैन कर दिया। इस फैसले को जहां एक पक्ष ने सही बताया, तो वहीं कुछ नेता आरएसएस जैसे अन्य संगठनों पर भी बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। बैन से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने 17 सितंबर को प्रमुख मुस्लिम संगठन के नेताओं से पीएफआई और उनके जैसे कट्टरपंथी संगठनों के बारे में उनके विचारों को समझने के लिए मुलाकात की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved