नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस कर्मियों को दिए जाने वाले वीरता पुरस्कारों और सर्विस अवॉर्ड की लिस्ट जारी कर दी गई है। गृह मंत्रालय ने बताया कि 215 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक, 80 को राष्ट्रपति पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए और 631 को पुलिस पदक दिया जाएगा। इस लिस्ट में यूपी में 23 पुलिस कर्मियों को गैलेंट्री, 6 को राष्ट्रपति पदक और 73 को पुलिस मेडल दिया जाएगा। वहीं, जम्मू-कश्मीर में 81 को गैलेंट्री, 1 को राष्ट्रपति पदक और 12 को पुलिस पदक दिया जाएगा। महाराष्ट्र से 14 को गैलेंट्री, 5 को राष्ट्रपति पदक और 39 को पुलिस पदक दिए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के 94 जवानों को पुरस्कार दिए जाएंगे। यूपी के 102 जवान सम्मानित किए जाएंगे। गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार आंध्र प्रदेश के 16, अरुणचाल के 4, असम के 21, छत्तीसगढ़ के 14, गोवा के 1, गुजरात के 19, हरियाणा के 12, हिमाचल प्रदेश के 4, झारखंड के 24, कर्नाटक के 19, केरल के 6, मध्य प्रदेश के 20 जवानों को सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही सीबीआई से 32 और राष्ट्रीय जांच एजेंसी से 5 अफसर सम्मानित किए जाएंगे। गृह मंत्रालय की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के 58, मणिपुर के 7, मिजोरम के 3, नगालैंड के 2, ओडिशा के 14, पंजाब के 15, राजस्थान के 18, सिक्किम के 2, तमिलनाडु के 23, तेलंगाना के 14, त्रिपुरा के 6, उत्तराखंड के 4, पश्चिम बंगाल के 21 जवानों को विभिन्न श्रेणियों में वीरता पुरस्कार दिए जाएंगे।
केंद्र शासित प्रदेशों में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह से 2, चंडीगढ़ से 1, दिल्ली से 35, लक्ष्वद्वीप से 2 और पुड्डुचेरी के 1 पुलिसकर्मी को सम्मानित किए जाएगा। गृह मंत्रालय ने बताया कि अर्धसैनिक बल और अन्य संस्थानों की श्रेणी के अंतर्गत असम राइफल्स से 10, बीएसएफ से 52, सीआईएसएफ से 25, सीआरपीएफ के 113, आईटीबीपी के 14, एनएसजी के 4, एसएसबी के 12, आईबी (एमएचए) 36, सीबीआई के 32, एसपीजी के 5, बीपीआर एंड डी से 2, एनसीआरबी से 1, एनआईए से पांच. एसपीवी एनपीए से 2, एनडीआरएफ के 5, एलएनजेएल NICFS से 1, Nepa से 2, आरपीएफ से 16 और एमएचए प्रॉपर से 1 को सम्मानित किया जाएगा।
इससे पहले बुधवार को वर्ष 2020 के लिए ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ से 121 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है। इस पदक की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी जिसका उद्देश्य अपराध की जांच के उच्च प्रोफेशनल मानकों को बढ़ावा देना और जांच अधिकारियों द्वारा जांच में इस तरह की उत्कृष्टता की पहचान करना है।
मंत्रालय के अनुसार, इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले कर्मियों में से 15 सीबीआई के, 10-10 मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र पुलिस के, 8 उत्तर प्रदेश पुलिस के और 7-7 कर्मी केरल व पश्चिम बंगाल पुलिस के हैं और शेष कर्मी अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के हैं। इनमें इक्कीस (21) महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved