भोपाल। स्टैंड अप कामेडियन वीरदास (stand up comedian virdas) द्वारा अमेरिका (America) में अपने शो के दौरान की गई टिप्पणी के आधार पर मध्य प्रदेश (MP) में उन पर प्रतिबंध लगाने की गृहमंत्री की घोषणा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर ही हमला नहीं है बल्कि भाजपा द्वारा प्रतिरोध और असहमति की हर आवाज को कुचलने की साजिश का हिस्सा भी है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह (Jaswinder Singh, State Secretary of Communist Party of India Marx) ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि अजीब बात है कि एक बाँलीवुड अदाकारा पूरे राष्ट्रीय संग्राम को अपमानित करते हुए कुर्बानियों और त्याग के बाद मिली आजादी को भी भीख में मिली आजादी बता देती है। स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों का अपमान करने पर भी भाजपा या गृहमंत्री को इसमें कुछ भी बुरा नजर नहीं आता है, क्योंकि वह भाजपा और संघ परिवार की मूल विचारधारा से मेल खाता है।
माकपा ने कहा है कि जो राष्ट्रपिता के हत्यारे को देशभक्त बताते हैं, भाजपा उनके लिए वोट मांगती है, उन्हें संसद में पहुंचाती है, और एक कामेडी शो के दौरान की गई टिप्पणी को मुद्दा बनाती है।
जसविंदर सिंह ने कहा है कि यह पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी इंदौर में एक स्टैंड अप कामेडियन की टिप्पणी के बाद प्रदेश की भाजपा सरकार उन्हें जेल पहुंचा चुकी है। पिछले दिनों प्रकाश झा की टीम पर हमला और इन हमलावरों को भाजपा और गृहमंत्री का संरक्षण बताता है कि भाजपा एक खास फासीवादी विचारधारा को आगे बढ़ा रही है, जो हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा है।