• img-fluid

    पत्नी को पीटते हुए पुलिस अधिकारी के वीडियो पर बोले गृह मंत्री-शिकायत पर करेंगे कार्रवाई

  • September 28, 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपनी पत्नी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का है, जो अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहे हैं। चार मिनट के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट रहे हैं और कमरे में मौजूद दो व्यक्ति उनकी पत्नी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि लिखित शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।
    वरिष्ठ आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा मप्र में पुलिस महानिदेशक (डीजी) स्तर के अधिकारी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक घटना रविवार दोपहर 2.49 बजे की है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आईपीएस अधिकारी अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं और यह घटना अधिकारी के किसी महिला के साथ बैठने पर पत्नी द्वारा जताई गई आपत्ति को लेकर हुई प्रतीत होती है। वीडियो में इसका जिक्र भी किया गया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हडक़ंप की स्थिति है। वीडियो के साथ अफसर के बेटे का एक संदेश भी वायरल हुआ है, जिसमें बताया गया है कि बेटे द्वारा इस घटना की जानकारी गृहमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को देते हुए पिता के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी इस वीडियो या शिकायती पत्र प्राप्त होने से इनकार कर रहे हैं।
    इधर, इस मामले मेें प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार सुबह मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्होंने भी वीडियो देखा है। कोई लिखित में शिकायत आएगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले में भोपाल डीआईजी इरशाद वली से बात की गई तो उनका कहना है कि वीडियो प्राप्त हुआ है, लेकिन अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत प्राप्त होने के बाद ही कोई कार्रवाई की जा सकती है।

    Share:

    सतना: पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने की पुलिस हिरासत में मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग 

    Mon Sep 28 , 2020
    सतना /भोपाल ।  मप्र विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सतना जिले के सिंहपुर थाने में पुलिस कस्टडी में नारायणपुर निवासी राजपति कुशवाहा की गोली लगने से हुई मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है| पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जारी बयान में कहा है कि थाने के अंदर पुलिसकर्मी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved