इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर समेत कुछ शहरों में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के बिना कपड़ों के फोटो शूट को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। अब राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इसे आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के दृश्यों से मानसिक प्रदूषण फैलता है।
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने बीते दिनों एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था। इन तस्वीरों में रणवीर के अंदाज ने लोगों को हैरान कर दिया है। रणवीर को इन फोटोज की वजह से लोगों की खूब नाराजनी झेलनी पड़ रही है। लगातार उनके खिलाफ शिकायतें हो रही हैं। मुंबई में तो एक एनजीओ ने केस तक फाइल किया है।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि न्यूड फोटोशूट काफी आपत्तिजनक है। इस तरह के दृश्यों से समाज में मानसिक प्रदूषण फैलता है। रणवीर सिंह को एक बड़ा वर्ग फॉलो करता है, उन्हें इस तरह के शूट नहीं करना चाहिए। मैं इसे गलत मानता हूं। इस पर सबको विचार करना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved