• img-fluid

    गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्थरबाजों को चेतावनी देते हुए कही ये बड़ी बात

  • January 06, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सूबे में पिछले दिनों में हुई पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम समाज को तोड़ने वाली ताकत को कतई पनपने नहीं देंगे। बताते चले कि प्रदेश में पिछले दिनों में नीमच, उज्जैन और मंदसौर में पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थी। उसी को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर गलत करोगे तो रोकेंगे, नहीं मानोगे तो ठोकेंगे। गृहमंत्री ने कहा कि यह ध्यान रखिये कि राज्य में क़ानून का राज है।

    उन्होंने कहा कि मैं फिर से दोहरा रहा हूँ कि जिस भी घर से पत्थर आएंगे, उसी घर से पत्थर निकाले जाएंगे। समाज को तोड़ने वाली किसी भी ताकत को पनपने नहीं देंगे। इससे पहले प्रदेश के सीएम शिवराज कह चुके हैं कि लोकतंत्र आपको शांतिपूर्ण ढंग से बात रखने की आज़ादी व इजाजत देता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी के घर में आग लगा दो, उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएं, इसकी इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। पत्थरबाज समाज के दुश्मन हैं। यह अक्षम्य अपराध है। प्रदेश सरकार ने तय किया है कि, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ न केवल कार्रवाई की जाएगी, बल्कि अगर सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाता है, तो सजा के साथ-साथ नुकसान की राशि वसूली जाएगी।

    Share:

    उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्र में होगा कोरोना वेक्सीनेशन का ड्रायरन

    Wed Jan 6 , 2021
    उज्जैन। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आगामी 8 जनवरी को कोरोना वेक्सीनेशन का ड्रायरन किया जायेगा। ड्रायरन में चिन्हित किये गये वेक्सीनेशन बूथ पर पूरी व्यवस्था वेक्सीनेशन करने जैसी ही होगी, केवल वेक्सीन उपलब्ध नहीं रहेगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved