• img-fluid

    गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा… जनता को बताएं पुलिस कमिश्नर प्रणाली के फायदे

  • December 21, 2021

    भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल में लागू की गई पुलिस कमिश्नर प्रणाली को प्रभावी रूप से अमल में लाया जाए। आम नागरिकों को इसका एहसास भी होना चाहिए। पुलिस जनता के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करें और अपराधियों के दिल में खौफ पैदा हो। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस आधुनिक तकनीक को अपनाए। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिये अत्याधुनिक तकनीक का अधिकतम इस्तेमाल करने के निर्देश भी दिये।


    उन्होंने पुलिस कमिश्नर प्रणाली के लाभों से जनता को अवगत कराने को कहा है। गृह मंत्री ने पुलिस अफसरों के लिए आयोजित प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल पुलिस कमिश्नर प्रणाली में बेहतर कार्य करें एवं प्राप्त एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के दायित्वों को पूर्ण जवाबदेही से निर्वहन करें। उन्होंने ने पुलिस के आला अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण व्यावहारिक हो, जिससे पुलिस कमिश्नर प्रणाली का प्रभावी क्रियान्वयन हो। उन्होंने कहा कि इस नये सिस्टम के लागू होने के बाद अपराध नियंत्रण के सकारात्मक परिणाम अपेक्षित है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने सभी प्रतिभागी अधिकारियों से बेहतर परिणाम की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि पुलिस को सौंपे गये नये दायित्वों में कोई लापरवाही न बरतें। उन्होंने सिस्टम के क्रियान्वयन को देश में सबसे अच्छा बनाने के लिये सभी से अपना शत-प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आव्हान किया।

    Share:

    Kolkata Election : TMC की निकाय चुनाव में 89 पर जीती, 44 पर आगे

    Tue Dec 21 , 2021
    नई दिल्ली । कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुका है और अब तक के रुझानों और कुछ सीटों के नतीजों से साफ हो रहा है कि राज्य में ममता बनर्जी का जादू अब भी कायम है।चुनाव के बाद आज होने वाली मतों की गिनती के लिए यहां सुरक्षा बलों ने त्रिस्तरीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved