नयी दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के एक होटल में कोविड देखभाल केंद्र में आग लगने से लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को विजयवाड़ा में हुई इस घटना में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।इससे पहले इसी सप्ताह के प्रारंभ में गुजरात के अहमदाबाद में एक कोविड अस्पताल में आग लगने से आठ मरीजों की मृत्यु हो गई थी।
गृहमंत्री श्री शाह ने घटना पर दु:ख जताते हुए ट्वीट कर कहा,” विजयवाड़ा के कोविड देखभाल केंद्र में आग लगने की घटना से बहुत व्यथित हूं। केंद्र ने आंध्र प्रदेश सरकार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। दु:ख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”
Deeply anguished by the news of tragic fire accident at a COVID-19 facility in Vijayawada, Andhra Pradesh. Centre assures all possible support to the state govt. My condolences are with the affected families in this time of grief. Praying for the speedy recovery of those injured.
— Amit Shah (@AmitShah) August 9, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved