श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पिछले कुछ दिनों में टारगेट किलिंग (target killing) की आतंकी घटनाओं के बाद सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर श्रीनगर पहु्ंच गए हैं। हाल के दिनों में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। अपने इस तीन दिनों के दौरे में अमित शाह सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे और यूनिफाइड कमांड मीट में हिस्सा लेंगे। इसमें CRPF, BSF, IB और सीआईएसएफ के चीफ और जम्मू कश्मीर के डीजीपी भी होंगे। वहीं अमित शाह श्रीनगर से शारजाह की डायरेक्ट फ्लाइट का भी आज उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर कश्मीर घाटी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
.@JmuKmrPolice के शहीद जवान परवेज अहमद दार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुझे व पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है। उनके परिजनों से भेंट की और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी।
मोदी जी ने जो नए J&K की कल्पना की है, उसको साकार करने के लिए J&K पुलिस पूरी तन्मयता से प्रयासरत है। pic.twitter.com/Krv6CNfdJu
— Amit Shah (@AmitShah) October 23, 2021
जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिन के दौरे पर हैं। आज उन्होंने सुरक्षा समीक्षा के संदर्भ में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/K35u05gG4o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved