नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने कहा, संसद में सुरक्षा चूक की गंभीर घटना पर (On Serious Incident of Security Lapse in Parliament) सदन में (In the House) गृह मंत्री (Home Minister) बयान नहीं देना चाहते (Does not want to Give Statement) ।
संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “यह गंभीर मामला है और इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए। हम सदन में बार-बार कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री आकर बयान दें, लेकिन वे वहां नहीं आना चाहते और बयान नहीं देना चाहते…यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है।
यह घटना 2001 के संसद पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी पर एक बड़ी सुरक्षा चूक के कारण हुई। संसद परिसर में घुसे छह लोगों में से दो ने बालकनी में बने दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में छलांग लगा दी और जूते में छिपाकर लाए कनस्तर को दबाकर पीला धुआं छोड़ा, जो समूचे सदन में फैल गया। उन्होंने नारे भी लगाए, तभी दो सांसदों ने उन्हें दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved