• img-fluid

    कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने अस्पताल पहुंचे गृहमंत्री

  • December 04, 2020

    • नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को किया था ऐलान

    भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज सुबह कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए राजधानी के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज पहुंचे। टीका लगाने से पहले उनका चिकित्सीय परीक्षण शुरू कर दिया गया। गृहमंत्री ने गुरुवार को ऐलान किया था कि वे खुद कोरोना का टीका लगवाएंगे। जब हम जैसे लोग वैक्सीन के लिए आगे आएंगे, तभी दूसरे लोग भी प्रेरित होंगे। पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। अब तक 45 को लगा टीका लग चुका है। वैक्सीन के ट्रायल को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया था कि अगर वैक्सीन लगवाने के लिए वॉलंटियर नहीं मिल रहे हैं, तो मैं वॉलंटियर बनने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि हम जैसे लोग वैक्सीन के लिए आगे आएंगे, तभी दूसरे लोग भी प्रेरित होंगे। इसके तत्काल बाद मिश्रा ने डॅाक्टरों से इस संबंध में चर्चा की। डॉक्टरों की सलाह के बाद वे आज टीका लगवाने के लिए अस्पताल पहुंच गए।

    टीका लगवाने के बाद निगरानी में रहते हैं वॉलंटियर
    अभी तक राजधानी में करीब 45 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। सभी डॉक्टरों की निगरानी में है। सभी वॉलंटियर को अस्पताल की ओर स ेएक डायरी भी दी गई है। जिसमें उनहें लक्षण लिखने का कहा है। गृहमंत्री के वॉलंटियर बनने के बाद उम्मीद है कि अन्य लोग भी टीका लगवाने के लिए आगे आएं।

    Share:

    धान बेचकर लौट रहे पांच किसानों की हादसे में मौत

    Fri Dec 4 , 2020
    श्योपुर। राजस्थान के कोटा से धान बेचकर लौट रहे श्योपुर जिले के पांच किसानों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में मारे गए सभी आपस में रिश्तेदार थे। यह धान बेचकर लौट रहे पांच लोगों की भीषण हादसे में मौत। छह गंभीर रूप से घायल है, उन्हें उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved