img-fluid

हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर कई लोगों के साथ हुई करोड़ों रुपए की ठगी की जांच के गृहमंत्री अनिल विज ने दिए आदेश

December 11, 2023


अंबाला । हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर (In Haryana committed on the name of Sending Abroad) कई लोगों के साथ (With Many People) हुई करोड़ों रुपए की ठगी की जांच (Investigation into Fraud of Crores of Rupees) के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने दिए आदेश दिए (Ordered) । गृहमंत्री अनिल विज ने इन मामलों में कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को जांच करके कार्रवाई के लिए भेजा है।


विज के अंबाला स्थित निवास पर सोमवार को कैथल से आए एक व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे को कैनेडा भेजने के लिए एजेंट ने उनसे 30 लाख रुपए मांगे। उन्होंने अलग-अलग दिनों में 22 लाख रुपए की राशि एजेंट को दी। शेष राशि बेटे के कैनेडा पहुंचने पर देनी थी, मगर एजेंट ने न तो बेटे को कैनेडा भेजा और न ही राशि वापस की। इसी तरह, करनाल निवासी एक महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को कैनेडा में पढ़ाई के लिए भेजना था। स्थानीय एजेंट ने 12 लाख रुपए मांगे और उन्होंने लगभग 9 लाख रुपए की राशि एजेंट को दी। एजेंट ने पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज अपने पास जमा करा लिए, मगर आज तक उनकी बेटी को कैनेडा नहीं भेजा गया। मंत्री विज ने दोनों मामले एसआईटी को कार्रवाई के लिए भेजे।

विज ने अम्बाला निवासी एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में अम्बाला एसपी को एसआईटी गठित कर मामले की जांच के दिशा-निर्देश दिए। मृतक की मां का आरोप था कि युवक की हत्या की गई है, जबकि पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही है। जबकि कुछ आरोपियों ने शातिर तरीके से उसके बेटे की हत्या की है। मामले में मंत्री विज ने एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र से आए व्यक्ति ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। फरियादी का आरोप था कि पुलिस ने अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। मंत्री विज ने मामले में एसपी कुरुक्षेत्र को कार्रवाई के निर्देश दिए। गुरूग्राम में महिला से मारपीट मामले में मंत्री विज ने गुरूग्राम पुलिस कमिश्नर को केस दर्ज कर जांच के निर्देश दिए।

नरवाना निवासी व्यक्ति ने फर्जी जीपीए बनाकर उसकी रजिस्ट्री कराने के आरोप लगाए, सिरसा निवासी महिला ने दुराचार मामले में कार्रवाई नहीं होने, पानीपत निवासी विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न मामले में कार्रवाई नहीं होने, महिला ने पुलिस में कार्यरत अपने पति द्वारा उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाए एवं अन्य मामले सामने आए जिन पर मंत्री विज ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

गृहमंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर अम्बाला जिला के गांव कोंकपुर निवासी गीतकार राजू वडाली ने गृह मंत्री को समर्पित गीत विज को विजय बनाएंगे फिर से सरकार ये लाएंगे गीत गाया। राजू वडाली ने बताया कि वह गृहमंत्री विज की कार्यप्रणाली से काफी प्रभावित है और इससे पहले भी वह उनकी कार्यशैली पर तीन अलग-अलग गीत बना चुका जिनमें धाकड़ फैंसले लेवे जो म्हारे हरियाणे में, हम फैन है अनिल विज के, विज के काम बोले, विज का नाम बोले शामिल है। आज राजू वडाली ने यह गीत गाकर सुनाया जिसकी सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

Share:

भारत के सीडीएस जनरल अनिल चौहान रक्षा संबंधों को सशक्त बनाने जापान की आधिकारिक यात्रा पर

Mon Dec 11 , 2023
नई दिल्ली । भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (India’s CDS) जनरल अनिल चौहान (General Anil Chauhan) रक्षा संबंधों को सशक्त बनाने (To Strengthen Defense Ties) जापान की आधिकारिक यात्रा पर हैं (Are on Official Visit to Japan) । 11 दिसंबर से शुरू हो रही उनकी आधिकारिक यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच उत्कृष्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved