अगरतला । केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने राज्य की राजधानी अगरतला (Agartala) से 60 किलोमीटर दक्षिण में उदयपुर(Udaypur) के प्रसिद्ध सुंदरी मंदिर (Sundari Temple) में ‘पूजा’ की (Worships) । शाह ने काली मंदिर के चांदी से बने दरवाजे (Silver Door) का भी उद्घाटन किया (Inaugurates), जिसे कोलकाता में कालीघाट और गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर के बाद सबसे पवित्र स्थल माना जाता है।
त्रिपुरा में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर एक जनसभा को संबोधित करने के लिए वे यहां पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि दरवाजा 20 लाख रुपये की लागत से 20 किलो चांदी और सागौन का बना है। त्रिपुरा के पूर्व राजा धन्य माणिक्य (1463 से 1515) ने 1501 में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर का निर्माण किया था। यह भारत के 51 हिंदू शक्ति पीठों में से एक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved