गुवाहाटी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिवसीय दौरे (two-day visit) पर आज शनिवार को मेघालय (Meghalaya) पहुंचेंगे। ज्ञात हो कि शिलांग में उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास की दो दिवसीय बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंच गये हैं। उनके साथ उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के सांस्कृति और विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी भी होंगे।
मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने पिछले हफ्ते सत्तारूढ़ दलों के अध्यक्षों के साथ एमडीए की बैठक की और शाह की यात्रा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में मेघालय में इनर लाइन परमिट (आईएलपी) की मांग एक विवादास्पद चर्चा रही, जिसके कार्यान्वयन को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों के अलग-अलग विचार हैं।
जबकि, यह राज्य में एक लंबे समय से लंबित मुद्दा बना हुआ है। विभिन्न हितधारकों ने आईएलपी की मांग पर अलग-अलग आख्यान तैयार किए हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राज्य की आगामी यात्रा के साथ आईएलपी चर्चा में मुख्य एजेंडा में से एक हो सकता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved