img-fluid

गृहमंत्री अमित शाह 55 पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे

July 14, 2024

  • विद्यार्थियों को सौगात, निशुल्क बस सेवा… मुफ्त रहेगा कॉलेज आना-जाना

इंदौर। साढ़े 6 दशक पुराना अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय (Atal Bihari Vajpayee College) प्रदेश से 54 कॉलेज के साथ पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज (PMshree Excellence College) का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज दोपहर में करेंगे। इसके लिए कॉलेज परिसर में वृहद तैयारी की गई है। 1 लाख स्क्वेयर फीट के तीन बड़े डोम बनाए गए हैं। हजारों की संख्या में विद्यार्थी आयोजन में सहभागिता करेंगे। इस कॉलेज के विद्यार्थियों को दो बसों की सेवा भी आज से शुरू की जा रही है।

केंद्रीय सहकारिता एवं गृहमंत्री अमित शाह रविवार आज इंदौर प्रवास के दौरान दोपहर मे 2.20 बजे भंवरकुआं के पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज पहुंचेंगे और तकरीबन 1 घंटे तक यहां कॉलेज के प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों के बीच रहेंगे। सबसे पहले गृहमंत्री स्वामी विवेकानंद भवन परिसर में पौधारोपण करेंगे। इसके बाद भारतीय ज्ञान परंपरा और हिंदी गृह अकादमी कक्ष का शुभारंभ किया जाएगा,


साथ ही इंदौर से भंवरकुआं स्थित कॉलेज परिवार विद्यार्थियों निशुल्क आने-जाने के लिए दो बसों का शुभारंभ भी आज किया जाएगा, जिसमें एयरपोर्ट रोड और बापट चौराहा से आने वाली यह बसें शुरू हो रही हैं। इसके बाद कॉलेज परिसर मैदान में बने विशाल डोम के भव्य मंच पर पहुंचेंगे और विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। यहां से एक साथ प्रदेश के 55 पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज का डिजिटल शुभारंभ किया जाएगा और अतिथियों के सम्बोधन होंगे।

बारिश की संभावना व्यवस्था दुरुस्त , 9 बडे जनरेटर लगाए
केंद्रीय गृहमंत्री के आयोजन को भव्य बनाने के लिए 100 बाय 400 फीट का एक मुख्य डोम और 60 बाय 400 फीट के दो डोम बनाए गए हैं। बारिश से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। 80 बाय 40 का भव्य स्टेज बनाया है, जिस पर गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे बिजली की व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इसके लिए 125 किलोवाट के 9 बड़े जनरेटर भी तैनात कर दिए गए हैं, जिन्हें ऑटोमैटिक चेंजओवर से जोड़ दिया गया है।

Share:

इंदौर में झमाझम, सड़कें बनीं तालाब, घरों में पानी घुसा

Sun Jul 14 , 2024
इंदौर। कई दिनों के इंतजार के बाद कल शहर (Indore) पर बादल (Cloud) मेहरबान हुए। रात 9 से 12 बजे के बीच लगभग पूरे शहर में तेज बारिश (Heavy rain) देखने को मिली। बारिश का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी शहर (Western City) में देखने को मिला, जहां ढाई इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved