जम्मू। गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की 23 अक्तूबर से जम्मू-कश्मीर दौरे (J&K tour) के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई (security tightened) है। इसके लिए सीआरपीएफ की वीआईपी यूनिट(VIP Unit of CRPF) शुक्रवार को जम्मू (Jammu) पहुंच गई। रैली स्थल भगवती नगर ग्राउंड का वरिष्ठ अफसरों ने दौरा किया। साथ ही स्पेशल यूनिट के कमांडो (Special Unit Commandos) ने इसका मुआयना किया। ये स्पेशल यूनिट के कमांडो (Special Unit Commandos) शनिवार को रैली स्थल को अपने घेरे में लेंगे। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस(Jammu and Kashmir Police) और सीआरपीएफ (CRPF) मुख्य रूप से रैली में तैनात रहेंगी। तीन हजार कर्मियों को रैली की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। एसएसबी, सीआईएसएफ के जवानों को भी सुरक्षा में लगाया जाएगा।
सुरक्षा एजेंसियों के कई बड़े अफसर श्रीनगर पहुंचे
तवी नदी के आसपास भी पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है, क्योंकि आयोजन स्थल तवी नदी से सटा हुआ है। लिहाजा तवी नदी को भी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। अमित शाह शनिवार को कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों के सभी चीफ के साथ बैठक करेंगे। आईबी, एमआई, रॉ, जेके पुलिस, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और एनआईए के चीफ श्रीनगर पहुंच चुके हैं। कश्मीर में टारगेट कीलिंग और आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए ये अफसर अपने-अपने स्तर पर किए गए बंदोबस्त की जानकारी देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved