• img-fluid

    होम लोन हो गया और सस्ता, अब 6.5% ब्याज पर दे रहा है यह बैंक

  • September 10, 2021

    नई दिल्ली। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने होम लोन पर घटाई ब्याज दर। होम लोन के लिए 6.5 फीसदी सालाना ब्याज की नई दर आज से लागू होगी। अगर आप घर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो फिलहाल आपके लिए बेहतर मौका है. क्योंकि बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने होम लोन पर ब्याज दरें घटा दी है।

    कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में 15 BPS (बेसिस प्वाइंट) की कटौती की है. अब होम लोन के ब्याज की नई दर 6.5 फीसदी सालाना होगी, पहले यह दर 6.65 फीसदी थी. यानी नए ग्राहकों को EMI में बचत होगी.


    कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि होम लोन के ब्याज की नई दर आज से लागू होगी. यानी ग्राहकों को शुक्रवार से इस कटौती का लाभ मिलने लगेगा. वैसे भी कोटक महिंद्रा बैंक का होम लोन अभी भी सबसे कम ब्याज दर पर मिल रहा है.

    देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) मॉनसून धमाका ऑफर (Monsoon Dhamaka Offer) के तहत 6.70 फीसदी ब्याज दर पर लोन दे रहा है. वहीं HDFC होम लोन 6.95 फीसद ब्याज पर दे रहा है.

    हालांकि घर खरीदारों के लिए ये सबसे बेहतर मौका है. देश में 16 बैंक से ज्यादा बैंक और कई हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां 7 फीसदी सालाना से कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं. IDFC फर्स्ट बैंक 6.50% की दर से होम लोन दे रहा है. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक में होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर 6.75 फीसदी है।

    Share:

    आज लांच होगा सबसे सस्ता JioPhone Next, जाने क्‍या है अंबानी का गेम प्‍लान ?

    Fri Sep 10 , 2021
    नई दिल्ली । Jio Phone Next स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। फोन को भारत में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) यानी आज 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। जियो फोन नेक्स्ट का ऐलान जून में आयोजित हुई 44वीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की AGM में किया गया था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved