बाहर से आने वाले क्या जानें सांवेर में चुनाव है,गुजरात के मेहसाणा का युवक बेवजह धराया
इंदौर। उपचुनाव आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गए। कल फिर गुजरात के मेहसाणा का युवक जब सांवेर के रास्ते से जाते हुए चैकिंग के दौरान गुजरा तो प्रशासन ने उसके घर के गहने ही जब्त कर लिए। अब प्रशासन को सबूत देकर वह अपने गहने छुड़वा सकेगा।
सांवेर उपचुनाव को लेकर जहां व्यापारी-कारोबारियों की मुसीबत है और आए दिन ले जाई जा रही नकदी प्रशासन द्वारा जब्त की जाती है। कल रात ढाई बजे के लगभग गुजरात के मेहसाणा का निवासी जितेंद्र पटेल अपनी कार से अन्य राज्य की ओर जाने के लिए गुजरा तो प्रशासन की टीम ने उसकी चैकिंग की और उसके पास मौजूद एक लाख से अधिक की घर की ज्वेलरी जब्त कर ली। उक्त युवक ज्वेलरी का बिल व अन्य दस्तावेज नहीं बता पाया। उक्त प्रकरण आज आयकर विभाग को सौंपा जाएगा। अगर युवक इस ज्वेलरी के दस्तावेज बता देगा तो जिला पंचायत सीईओ के यहां अपील करने पर छोड़ा भी जा सकता है, लेकिन मुसीबत यह है कि बाहरी राज्य का व्यक्ति जानकारी के अभाव में अनजाने में ही चुनाव के चलते चैकिंग के दौरान फंस गया। अब उसकी ज्वेलरी तभी छूट सकेगी, जब वह प्रमाण दे पाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved