• img-fluid

    भारी रिश्वत ठुकराने वाले होमगार्ड को किया कांस्टेबल पद पर नियुक्त

  • June 27, 2021

    गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले होमगार्ड (home Guard) कर्मी बोरसिंग बे को शनिवार को पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा.


    कार्बी आंगलोंग जिले में 21 जून को एक नाके पर तैनात बे को तस्करों ने रिश्वत के रूप में बड़ी रकम की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकराते हुए प्रशासन की मदद कर 12 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ (narcotics) बरामद कराए. इसके बाद राज्य मंत्रिमंडल ने उन्हें पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया.

    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, ‘राज्य सरकार, ईमानदारी और बहादुरी का सम्मान करती है. बे ने अदम्य साहस का परिचय दिया और इससे असम पुलिस के कर्मियों को प्रेरणा मिलेगी.’ होमगार्ड (home Guard) वस्तुतः पुलिस की सहायता करने वाला बल है जबकि कांस्टेबल पुलिस विभाग का पद है.

    सरमा ने मादक पदार्थ एवं अवैध तस्करी (illegal smuggling) रोधी दिवस पर कहा कि समाज में सकारात्मक संदेश देने के उद्देश्य से यहां राज्य सचिवालय में आयोजित एक समारोह में बे को नियुक्ति पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 45 दिन में राज्य में 135 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए.

    Share:

    ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री हैनकाक ने दफ्तर में ऐसी की हरकत की देना पड़ा इस्‍तीफा

    Sun Jun 27 , 2021
    लंदन। अपनी एक करीबी महिला सहायक को किस करने पर ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकाक (UK Health Minister Matt Hancock) ने शनिवार को इस्तीफा(resign) दे दिया। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकाक (Health Minister Matt Hancock) के इस व्यवहार को कोरोना लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन (Violation of corona lockdown rules) माना गया। इसके चलते उनसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved