• img-fluid

    शिप्रा के रामघाट पर डूब रहे युवक को होमगार्ड के जवान ने बचाया

  • September 18, 2021

    उज्जैन ! डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीआरएफ, होमगार्ड संतोष कुमार जाट (District Commandant SDRF, Home Guard Santosh Kumar Jat) ने जानकारी दी कि विगत 17 सितंबर को रात्रि में करीब 11:15 बजे शिप्रा नदी में 25 वर्षीय इंदौर निवासी युवक सूरज पिता विनायक (sun father vinayak) ने शिप्रा नदी (Shipra River) में छलांग लगा दी। युवक को तैरना नहीं आता था। वर्तमान में उज्जैन और इंदौर संभाग में अच्छी बारिश के चलते शिप्रा नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिसके चलते युवक डूबने लगा। यह देख कर घाट पर तैनात होमगार्ड जवान 157 चिमनराव, 142 कृष्णपाल एवं 513 भगवानदास पंथी ने तत्काल पानी में उतर कर युवक को जीवित बचा लिया। उक्त जवानों को उत्कृष्ट रेस्क्यू कार्य हेतु जिला सेनानी द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।



    जिला सेनानी संतोष कुमार जाट ने बताया कि वर्तमान में वर्षा ऋतु के दौरान होमगार्ड डीआरसी के जवानों ने आज दिनांक तक 43 नागरिकों को जीवित बचाया है। विगत माह में रामघाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। शून्य हादसा रहित समस्त श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान होमगार्ड टीम की मुस्तैदी में संपन्न कराया गया।

    जिला सेनानी जाट ने बताया कि राम घाट पर वर्तमान में 18 सदस्यीय कुशल तैराक तथा बोट चालकों की टीम तैनात की गई है एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गये है। जिसके अंतर्गत 3 बोटों के माध्यम से स्नान के लिए घाट पर सतत निगरानी एवं किनारों पर बंधे 70 लाइफ ब्वॉय के माध्यम से स्नान के लिए हद तय कर दी गई है। इसके अलावा घाट पर जवानों के द्वारा पेट्रोलींग के माध्यम से श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है, जिसके परिणाम स्वरूप विगत माह में घाट पर कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।

    Share:

    गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज से लिया आशीर्वाद

    Sat Sep 18 , 2021
    जबलपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home and Cooperation Minister Amit Shah) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज जबलपुर में पुण्य सलिला माँ नर्मदा के तिलवाराघाट स्थित दयोदय तीर्थ (Dayodaya Teerth at Tilwaraghat of Mother Narmada) पहुँचकर पावन वर्षायोग चातुर्मास कर रहे प्रख्यात दिगम्बर जैनाचार्य श्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved