उज्जैन ! डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीआरएफ, होमगार्ड संतोष कुमार जाट (District Commandant SDRF, Home Guard Santosh Kumar Jat) ने जानकारी दी कि विगत 17 सितंबर को रात्रि में करीब 11:15 बजे शिप्रा नदी में 25 वर्षीय इंदौर निवासी युवक सूरज पिता विनायक (sun father vinayak) ने शिप्रा नदी (Shipra River) में छलांग लगा दी। युवक को तैरना नहीं आता था। वर्तमान में उज्जैन और इंदौर संभाग में अच्छी बारिश के चलते शिप्रा नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिसके चलते युवक डूबने लगा। यह देख कर घाट पर तैनात होमगार्ड जवान 157 चिमनराव, 142 कृष्णपाल एवं 513 भगवानदास पंथी ने तत्काल पानी में उतर कर युवक को जीवित बचा लिया। उक्त जवानों को उत्कृष्ट रेस्क्यू कार्य हेतु जिला सेनानी द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
जिला सेनानी संतोष कुमार जाट ने बताया कि वर्तमान में वर्षा ऋतु के दौरान होमगार्ड डीआरसी के जवानों ने आज दिनांक तक 43 नागरिकों को जीवित बचाया है। विगत माह में रामघाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। शून्य हादसा रहित समस्त श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान होमगार्ड टीम की मुस्तैदी में संपन्न कराया गया।
जिला सेनानी जाट ने बताया कि राम घाट पर वर्तमान में 18 सदस्यीय कुशल तैराक तथा बोट चालकों की टीम तैनात की गई है एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गये है। जिसके अंतर्गत 3 बोटों के माध्यम से स्नान के लिए घाट पर सतत निगरानी एवं किनारों पर बंधे 70 लाइफ ब्वॉय के माध्यम से स्नान के लिए हद तय कर दी गई है। इसके अलावा घाट पर जवानों के द्वारा पेट्रोलींग के माध्यम से श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है, जिसके परिणाम स्वरूप विगत माह में घाट पर कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved