नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल यानी सोमवार से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. शराब घोटाला मामले में उन्हें 15 अप्रैल तक यहां रहना होगा. जेल में बंद केजरीवाल ने रात को घर का खाना खाया. वहीं सुबह उन्होंने जेल का ही ब्रेकफास्ट किया. जेल सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को एक मुजरिम किट दी गई है. इस किट में चप्पल, चादर के अलावा बाकी जरूरी सामान हैं.
रात को उन्होंने घर का ही खाना खाया था. सुबह उन्होंने तिहाड़ जेल का ही ब्रेकफास्ट खाया है. उन्होंने योगा भी किया है. केजरीवाल ने कुछ डिमांड नहीं की है. लंच के लिए अभी तक घर का खाना आया नहीं है इसलिए वो जेल का खाना ही खाएंगे. लंच में 5 रोटी या चावल बाकी सब्जी दाल दी जाती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री सुबह से बैरक में ही हैं. बता दें कि केजरीवाल को तिहाड़ की जेल नंबर दो में रखा गया है.
केजरीवाल तिहाड़ की जेल नंबर 2 में हैं. दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही ईडी ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल को 4 दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट में सुनवाई के बाद उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. तिहाड़ जेल में भेजने से पहले उनका मेडिकल कराया गया. मेडिकल होने के बाद उन्हें तिहाड़ की जेल नंबर-2 में रखा गया.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ में बंद रहेंगे. जेल में उनसे केवल छह लोग ही मुलाकात कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने फिलहाल जेल प्रशासन को छह नाम बताए हैं. इनमें उनकी पत्नी सुनीता, बेटा पुलकित और बेटी हर्षिता के अलावा तीन दोस्तों के नाम भी शामिल हैं. इनमें पहला नाम संदीप पाठक का है, इसके अलावा दूसरा नाम विभव का है. इसके अलावा एक और दोस्त का नाम, जिसका खुलासा नहीं किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved