भोपाल। लोक सेवा प्रबंधन विभाग (Public Service Management Department) की ओर से पहली बार आपके घर पर ही सेवाएं पहुंचेंगी। डाक के माध्यम से जो सेवा आप लेने के लिए दो बार चक्कर लगाते हैं वह अब एक बार में ही काम होगा। आनलाइन आवेदन (Online Application) अगर घर से ही किया है तो एक बार भी जाने की जरूरत नहीं होगी। प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में यह पहली बार किया जा रहा है, इसके बाद शासन अन्य जिलों में लागू करेगा। आज-कल में यह सेवा शुरू भी हो जाएगी। इसके लिए ग्राहक को सेवा के शुल्क के अलावा घर बैठे पाने के लिए बीस रूपए का अतिरिक्त खर्च (Additional Expenses) देना होगा।
ऐसे घर पहुंचेगी सेवा
लोक सेवा प्रबंधन विभाग की ओर से डाक विभाग से समन्वय किया गया है जिसमें डाक विभाग को यह राशि दी जाएगी। कोई भी प्रमाण पत्र, शासकीय दस्तावेज,नकल, प्रमाणित खसरा, प्रमाणित नक्शा ऐसे तमाम तरह के दस्तावेज डाक से ही घर भेज दिए जाएंगे। अभी तक एक बार आवेदन करने और दूसरी बार इन्हें लेने के लिए आवेदक को आना पड़ता था। अब यह परेशानी बच सकेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved