• img-fluid

    पहली बार सरकारी सेवाओं की Home Delivery, 20 रुपए ज्यादा देना होंगे

  • October 06, 2021

    • आनलाइन आवेदन अगर घर से ही किया है तो एक बार भी जाने की जरूरत नहीं होगी
    • पहले चरण में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में प्रयोग

    भोपाल। लोक सेवा प्रबंधन विभाग (Public Service Management Department) की ओर से पहली बार आपके घर पर ही सेवाएं पहुंचेंगी। डाक के माध्यम से जो सेवा आप लेने के लिए दो बार चक्कर लगाते हैं वह अब एक बार में ही काम होगा। आनलाइन आवेदन (Online Application) अगर घर से ही किया है तो एक बार भी जाने की जरूरत नहीं होगी। प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में यह पहली बार किया जा रहा है, इसके बाद शासन अन्य जिलों में लागू करेगा। आज-कल में यह सेवा शुरू भी हो जाएगी। इसके लिए ग्राहक को सेवा के शुल्क के अलावा घर बैठे पाने के लिए बीस रूपए का अतिरिक्त खर्च (Additional Expenses) देना होगा।



    ज्ञात रहे कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लोक सेवा केंद्रों का संचालन किया जाता है जिससे नागरिकों को समय सीमा में लोक सेवाएं मिलें और सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की परेशानी न उठानी पडे। लोक सेवा के तहत 140 करीब सेवाएं मिलती हैं जिनमें सभी विभागों की सेवाएं शामिल रहती हैं। लोक सेवा केंद्रों पर अलग से स्टाफ बैठाया गया है जो कि आनलाइन आवेदन करते हैं, हर आवेदन का अलग अलग शुल्क नियत है।

    ऐसे घर पहुंचेगी सेवा
    लोक सेवा प्रबंधन विभाग की ओर से डाक विभाग से समन्वय किया गया है जिसमें डाक विभाग को यह राशि दी जाएगी। कोई भी प्रमाण पत्र, शासकीय दस्तावेज,नकल, प्रमाणित खसरा, प्रमाणित नक्शा ऐसे तमाम तरह के दस्तावेज डाक से ही घर भेज दिए जाएंगे। अभी तक एक बार आवेदन करने और दूसरी बार इन्हें लेने के लिए आवेदक को आना पड़ता था। अब यह परेशानी बच सकेगी।

    Share:

    भूत, भविष्य और वर्तमान तीनों को साध रहे हैं मोदी

    Wed Oct 6 , 2021
    प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के व्यक्तित्व को शब्दों में बांधना संभव नहीं है। मोदी उन लोगों में से एक हैं, जो इतिहास बनाते हैं। विपक्ष के बेतुके सवालों से अविचलित मोदी राष्ट्रीयता, राष्ट्रवाद और राष्ट्रधर्म के साथ भारतमाता के गौरव को सारी दुनिया में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved