जबलपुर। उत्तर मध्य विधानसभा में विधायक डॉ अभिलाष पांडे द्वारा चलाया जा रहा घर घर गंगाजल अभियान जारी है। इसी क्रम में सोमवार को इस अभियान के तारतम्य में भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के अंतर्गत गोविंद वल्लभ पंत वार्ड, हनुमानताल वार्ड में घर घर गंगाजल अभियान से लोगों तक पवित्र गंगाजल को पहुंचाया गया ,जिसे लेने में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और गंगाजल लेकर चल रहे टैंकर का पूजन करके फूल मालाओं से स्वागत भी कर रहे हैं। डॉ अभिलाष पांडे ने बताया कि मां गंगा हमारी धार्मिक और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है, प्रयागराज में लगे ऐतिहासिक महाकुंभ में पूरे देश से लगभग 67 करोड़ लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करके अपने जीवन को धन्य करने का कार्य किया है हमारी उत्तर मध्य विधानसभा से भी बड़ी संख्या में लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है लेकिन किन्ही कारण वश कुछ लोग नहीं जा सके,उन्हें भी संगम का पवित्र गंगाजल मिले वो भी इस पुण्य प्रदाय यज्ञ के सहभागी बनें इस सोच के साथ हमने उत्तर मध्य विधानसभा के सभी 20 वार्डों में घर घर गंगाजल अभियान चलाया है और लोगों के द्वारा तक पवित्र गंगाजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
पाटन के भी समस्त स्त्रोतों को पवित्र जल समर्पित
पाटन। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी के आदेशानुसार समाज में जल संरक्षण एवं पारंपरिक जल स्रोतों के महत्व को जागरूक करने हेतु नगरीय स्तर पर एक विशेष पहल की जा रही है। इस पहल के अंतर्गत प्रयागराज में 144 वर्ष उपरांत हो रहे महाकुंभ 2025 के अवसर पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से पवित्र जल लाकर नगर परिषद पाटन में सभी जल स्रोत, जलाशयों जैसे की तलब, कुएं, झील, पानी की टंकियों या अन्य स्रोतों में समर्पित करने का कार्य किया गया। यह कार्य 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष में किया गया। इस पहल से निकाय के बुजुर्ग या किसी परिस्थितिवश महाकुंभ नहीं जा सके उन सबके लिए एक प्रकार से तीर्थ स्नान का लाभ पहुंचाया गया। इस पहल से लोगों में जल संवर्धन के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई गई। इस अवसर पर नगर परिषद पाटन अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह तथा समस्त वार्ड पार्षद सहित नगर के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved