img-fluid

बिना शादी के दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं हॉलीवुड की मशहूर सिंगर रिहाना

February 13, 2023


वाशिंगटन । हॉलीवुड की मशहूर सिंगर (Hollywood’s Famous Singer) रिहाना (Rihanna) बिना शादी के (Without Marriage) दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं (Is Going to be the Mother of Second Child) । रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी अपने दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए काफी एक्साइटेड हैं । रिहाना ने हाल ही में इवेंट के दौरान बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया है। दरअसल रिहाना परफॉर्मेंस के दौरान अपने पेट को रब करते हुए और यहां तक कि अपने कपड़ों की ज़िप को ओपन छोड़ते हुए देखा गया था। इस दौरान उन्होंने अपना बेबी बंप भी प्लान्ट किया।


दुनिया की मशहूर सिंगर्स में से एक रिहाना काफी लोकप्रिय है। अमेरिका में हर साल आयोजित होने वाले सबसे बड़े फुटबॉल इवेंट में हमेशा से ही दुनिया के सबसे बड़े संगीतकार परफॉर्म करते आए हैं। इसी इवेंट में रिहाना भी परफॉर्म करने पहुंची थी। एक्ट्रेस ने सुपर बाउल एलवी-II में पार्टिसिपेट किया और शानदार परफॉर्मेंस दी। इसी दौरान सभी ने रिहाना का बेबी बंप नोटिस किया, वहीं अब सिंगर की प्रेग्नेंसी की बात कंफर्म हो गई । सोशल मीडिया पर सिंगर को फैंस बधाइयां दे रहे हैं। रिहाना पहले ही एक बेटे की मां है।

बता दें कि रिहाना ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ साल 2021 में अपने रिश्ते की आधिकारित पुष्टि की थी। एक इंटरव्यू में रॉकी ने रिहाना को ‘लव ऑफ माय लाइफ’ कहकर भी पुकारा था। इसके बाद ग्रैमी विनर रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड रैपर एसेपी रॉकी ने साल 2022 में अपने बेटे का वेलकम किया था। अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सिंगर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। उनका रिवीलिंग फोटोशूट चर्चा में रहा था। हालांकि रिहाना ने अभी तक शादी नहीं की है।

 

रॉकी और रिहाना काफी पुराने दोस्त हैं। दोनों ने साल 2020 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। इसके बाद रिहाना ने शादी की बात पर कहा था कि वह बेबी बंप में शादी नहीं करना चाहतीं। उन्होंने जनवरी 2023 में शादी का ऐलान भी किया था, वहीं बात अगर रिहाना के काम की करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2016 में एक एल्बम में देखा गया था। इसके बाद साल 2018 में उन्होंने एक लाइव परफॉर्मेंस दी थी। सिंगर ने लगभग सात सालों से एक भी एल्बम रिलीज नहीं किया है।

Share:

कमलनाथ ने सीएम शिवराज को दी बड़ी चुनौती

Mon Feb 13 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिर दोहराया है कि पार्टी स्वच्छ छवि (स्वच्छ छवि) वाले नेताओं को ही विधानसभा चुनाव में टिकट (Assembly election ticket) देगी. कमलनाथ ने भरे मंच पर पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा (Panna Collector Sanjay Kumar Mishra) को भी चेतावनी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved