• img-fluid

    हॉलीवुड के मशहूर एक्टर स्टीफन बॉस का निधन, खुद को गोली मारकर की आत्‍महत्‍या!

  • December 15, 2022

    नई दिल्‍ली। हॉलीवुड जगत (hollywood universe) से एक दुखद खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर, डांसर और डीजे स्टीफन बॉस अब इस दुनिया में नहीं रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 दिसंबर 2022 को एक्टर का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि बॉस ने आत्महत्या (suicide) की है। उनका शव एक होटल के कमरे में मिला है। स्टीफन बॉस ‘द एलिन डी जॉनर्स’, और ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ जैसे शो के लिए जाने जाते थे। इसके अलावा वह अपने शानदार डांस के लिए भी मशहूर थे।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को बॉस की लाश लॉस एंजिलिस (zombies los angeles) के एक होटल के कमरे में मिली है। वहीं स्टीफन बॉस की पत्नी एलिसन हॉकर का कहना है कि बॉस बिना अपनी कार लिए घर से निकले थे, जो कि एक अजीब बात थी, क्योंकि बॉस अपनी गाड़ी के बिना कभी भी कहीं नहीं जाते थे।


    स्टीफन बॉस के अचानक निधन से परिवार सदमे में हैं। साथ ही फैंस के बीच शोक की लहर है। रिपोर्ट्स में ऐसा भी बताया जा रहा है कि स्टीफन बॉस ने खुद को गोली मारकर अपनी जिंदगी खत्म की है। हालांकि उन्होंने आत्महत्या जैसा ये बड़ा कदम क्यों उठाया, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    स्टीफन बॉस के निधन के बाद उनकी पत्नी एलिन हॉकर ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘भारी मन के साथ मुझे कहना पड़ रहा कि मेरे पति स्टीफन हम सबको छोड़कर जा चुके हैं। वो अपने परिवार, दोस्त और कॉम्युनिटी (friends and community) को काफी महत्व देते थे। प्यार ही उनके लिए सबकुछ था। हमारे परिवार के लिए वह रीढ़ थे। वह एक अच्छे पति और पिता थे। साथ ही अपने प्रशंसकों के लिए भी वह प्रेरणा थे। उनके सकारात्मक दृष्टिकोण को हमेशा महसूस किया जाएगा।’ इसके अलावा एलिन ने कहा, ‘इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें। खासकर मेरा और मेरे तीनों बच्चों का ख्याल करें।’

    Share:

    टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिलेगा बंपर सैलरी हाइक! BCCI ने शुरू की तैयारी

    Thu Dec 15 , 2022
    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI)) की एपेक्स काउंसिल मीटिंग (Apex Council Meeting) में टीम इंडिया (team india) के खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (players central contract) पर फैसला लिया जाना है। पांच साल बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सैलरी में बंपर हाइक (bumper hike in […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved