img-fluid

दिल बेचारा को देखना चाहते थे हॉलीवुड स्टार्स

July 08, 2020

‘दिल बेचारा’ देखने को उत्सुक थे ‘द फॉल्‍ट इन ऑवर स्‍टार्स’ के राइटर और ऐक्टर्स
मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज हुआ है। ट्रेलर को काफी पंसद किया जा रहा है और देखते ही देखते यह दुनिया का सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला ट्रेलर बन गया है। दिल बेचारा एंसेल एलगोर्ट और शैलेने वूडली स्टारर ‘द फॉल्‍ट इन ऑवर स्‍टार्स’ का हिंदी अडैप्‍शन है। लेकिन क्या आपको पता है कि जब साल 2018 में फिल्म ‘दिल बेचारा’ की घोषणा की गई थी तब एंसेल एलगोर्ट और शैलेने वूडली के साथ ‘द फॉल्‍ट इन ऑवर स्‍टार्स’ के लेखक जॉन ग्रीन फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित थे?
जुलाई, 2018 में जॉन ग्रीन ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, मैं इस फिल्म को देखना चाहता हूं जितना मैं कभी कोई और फिल्म को देखना चाहता था। लेखक ने एक खबर पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें फिल्म ‘दिल बेचारा’ बनाने की पुष्ट की थी। वहीं, जॉन ग्रीन ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमें ‘दिल बेचारा’ के पोस्टर को दिखाया गया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि वह फिल्म देखने के लिए इतना उत्साहित हैं कि जितना कि किसी अन्य फिल्म के नहीं हैं। जॉन ग्रीन के अलावा एंसेल एलगोर्ट और शैलेने वूडली ने भी ‘द फॉल्‍ट इन ऑवर स्‍टार्स’ के हिंदी अडैप्‍शन की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। शैलेने ने ट्वीट कर लिखा, ‘ओके एंसेल एलगोर्ट ओके’। शैलेने के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एंसेल ने लिखा, ‘वाह! हम इसे एक साथ देखने जा रहे हैं ओके?’

https://twitter.com/AnselElgort/status/976104782699155456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E976104782699155456%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fnews-from-bollywood%2Fthe-fault-in-our-stars-author-and-actors-were-excited-to-watch-sushant-singh-rajput-film-dil-bechara%2Farticleshow%2F76839941.cms

24 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘दिल बेचारा’ से कास्टिंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा डायरेक्‍टर के तौर पर अपना डेब्‍यू कर रहे हैं। फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी के अलावा सैफ अली खान और स्‍वास्तिका मुखर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म को 24 जुलाई को डिजिटली रिलीज किया जाएगा।

 

Share:

7 दिन की कावडय़ात्रा 30 घंटे में होगी पूरी

Wed Jul 8 , 2020
11 जुलाई से शुरू होगी बाणेश्वरी डाक कावड़ यात्रा इस बार शहर की सबसे बड़ी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का स्वरूप हुआ छोटा इन्दौर। हर साल बड़े धूमधाम से हजारों कावड़ यात्रियों के साथ निकलने वाली बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का स्वरूप इस बार छोटा कर दिया गया है। 7 दिन की ये यात्रा महज 30 घंटे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved