img-fluid

Hollywood के कपल ने माना सगाई करने के बाद पिया मंगेतर का खून, जानिए पूरी सच्‍चाई

May 01, 2022

वैसे तो शादी का बंधन जितना मजबूत होता है, शादी के शुरूआती दिनों में उतना ही नाजुक भी होता है, लेकिन हॉलीवुड (Hollywood) में एक ऐसा ही मामला आया जो सुनकर आप हैरान रह जााएंगे। मेगन और उनके मंगेतर (Megan and her fiancé) को लेकर उड़ी अफवाह पूरी तरह से सच है और इस बात को खुद अदाकारा ने स्वीकार किया है। उन्होंने खून पीने की बात मानी है। एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। ये बात कई लोगों के लिए शॉकिंग बन गई है, लेकिन सच तो ये है कि दुनिया में इसी तरह के कई रिवाज या अनुष्ठान हैं, जिनके बारे में सुनकर होश उड़ जाए।


View this post on Instagram

 

A post shared by Megan Fox (@meganfox)


हॉलीवुड के मशहूर कपल मेगन फॉक्स और मशीन गन कैली को लेकर कुछ समय से अजीब सी चर्चा चल रही थी। कहा जा रहा था कि इन दोनों ने सगाई के बाद एक-दूसरे का खून पिया था और ये सिलसिला अभी भी जारी है। अब इस बात पर खुद अदाकारा ने मुहर लगा दी है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है। इसे लेकर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ इस पर हैरानी जता रहे हैं, तो कुछ इसे आधार बनाकर शादीशुदा जिंदगी पर मजाक कर रहे हैं। वहीं एक एंगल ये भी है कि रिलेशनशिप के नाम पर ऐसी अजीब चीज करने वाले वो अकेले नहीं हैं।

ग्लैमर यूके को दिए इंटरव्यू में मेगन ने कहा ‘खून पीने की बात को लेकर लोग गलत सोच रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि हम गेम ऑफ थ्रोन्स के किरदारों की तरह भरा हुआ ग्लास लेकर बैठते हैं और एक-दूसरे का खून पीते हैं। बल्कि सच तो ये है कि हम सिर्फ कुछ बूंदें ही लेते हैं।’ उन्होंने आगे बताया कि वे दोनों ऐसा अमावस्या और पूर्णिमा के दिन करते हैं। मेगन ने कहा कि वह जब एक-दूसरे के खून की कुछ बूंदें लेते हैं, तो इसके पीछे खास वजह होती है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megan Fox (@meganfox)


हैरान होना है लाजमी
शायद आपको लगे कि मेगन और केली जो करते हैं, वो कहीं से भी नॉर्मल नहीं है। ऐसा सोचने वाले आप अकेले नहीं होंगें। कपल का एक-दूसरे का खून पीना भला कैसे किसी को नॉर्मल लग सकता है। सोशल मीडिया पर कोई उन्हें ‘वैम्पायर’ बोल रहा है, तो कोई अपनी असहजता जाहिर कर रहा है। वहीं एक बंदे ने तो इस पर भी मजाक कर डाला और लिखा, ‘लो इन्होंने मंगनी करते ही खून पी लिया। अब एक-दूसरे से शादी करने के बाद क्या करेंगे? ये सोचकर ही मैं स्ट्रेस में हूं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megan Fox (@meganfox)


और भी अजीब अनुष्ठान हैं पॉप्युलर
मेगन-केली के बारे में सुनकर अजीब लगा? लेकिन सच तो ये है कि ऐसे अजीब रिचुअल अपनाने वाले वो अकेले नहीं हैं। दुनियाभर में ऐसे कई रिवाज मौजूद हैं, जिन्हें सुनकर चौंके बगैर रहा नहीं जाता, इनमें से कुछ तो शादी से जुड़े हैं। उदाहरण के लिए फ्रांस में दूल्हा-दुल्हन को शादी के बचे-कुचे भोजन और खाने योग्य किसी भी चीज को मिलाकर बना ड्रिंक पीना होता है। ये इतना अजीब होता है कि गले से नीचे उतारना मुश्किल हो जाए।

Share:

चेहरे के ये तिल खोलते हैं किस्मत का राज, लकी होती है ऐसे निशान वाली महिलाएं

Sun May 1 , 2022
नई दिल्‍ली। सामुद्रिक शास्त्र (oceanography) में व्यक्ति के शरीर के तिलों के बारे में बताया गया है. पुरुषों और महिलाओं के तिलों की गणना अलग-अलग की जाती है. इन तिलों के आधार पर ही उनके स्वभाव और भविष्य (nature and future) को जाना जा सकता है. जहां पुरुषों के शरीर के तिल अलग संकेत देते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved