• img-fluid

    दो महीने बाद होलकर प्रतिमा-बायपास रोड का काम फिर शुरू

  • May 24, 2023

    • 170 मीटर लंबे हिस्से में होने लगी खुदाई, अब सडक़ के लिए बनेगा बेस

    इंदौर (Indore)। करीब दो महीने ठप रहने के बाद आखिरकार होलकर प्रतिमा (Holkar Statue) से बायपास के बीच सडक़ चौड़ीकरण का काम फिर शुरू हो गया है। होलकर प्रतिमा से आगे की ओर लगभग 300 मीटर लंबे हिस्से में पहले ही खुदाई की जा चुकी थी, लेकिन अब उससे आगे 170 मीटर लंबाई में खुदाई कार्य शुरू कर दिया गया है। इस हिस्से में जो पानी की पुरानी लाइन बीच में बिछी थी, उसे नगर निगम के नर्मदा परियोजना विभाग ने बंद कर दिया है।

    पीडब्ल्यूडी 2.71 किलोमीटर लंबी होलकर प्रतिमा-बायपास रोड के निर्माण पर 11.50 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। मार्च अंत में इसका काम शुरू हुआ तो कुछ दूरी तक तो खुदाई हो गई, लेकिन बाद में पता चला कि सडक़ के भीतर पानी की लाइनें हैं। तभी से इसे लेकर पीडब्ल्यूडी और नर्मदा परियोजना विभाग के बीच विचार-मंथन हो रहा था।


    तमाम दौरों, बैठकों के बाद तय हुआ कि पीडब्ल्यूडी नई लाइनें बिछाने के लिए नगर निगम को 50 लाख रुपए देगा और नर्मदा परियोजना विभाग जरूरी स्थानों पर बिछी लाइन बंद कर वहां नई लाइन बिछाएगा। उसी प्रक्रिया के तहत अब मैदानी काम शुरू हो रहा है। हालांकि, सडक़ चौड़ीकरण कर रही कांट्रेक्टर एजेंसी को यह काम तेजी से करना होगा, क्योंकि जून आने वाला है। 15 जून के आसपास मानसून प्रदेश में दस्तक दे देगा। फिर न तो खुदाई हो सकेगी, न सडक़ बन सकेगी। इधर, इतने लंबे समय तक दुकानों के सामने सडक़ खुदी होने के कारण दुकानदार और राहगीर, दोनों परेशान हो रहे थे।

    तेजी से करवा रहे काम
    पीडब्ल्यूडी के एसडीओ आरके सविता ने बताया कि पहले जहां तक खुदाई की गई थी, अब उससे आगे काम शुरू कर दिया है। फिलहाल 700 मीटर में से 170 मीटर लंबाई में पानी की लाइन बंद कर दी गई है, इसलिए वहां खुदाई कर सडक़ का बेस बनाने की तैयारी हो रही है। मानसून के मद्देनजर ठेकेदार एजेंसी को काम तेजी से करने को कहा है। आगे जैसे-जैसे पानी की लाइन बिछती जाएगी, वैसे-वैसे लंबाई में काम और आगे बढ़ा दिया जाएगा। कार्य के दौरान लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए बैरिकेड लगा दिए हैं।

    Share:

    नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में नहीं शामिल होंगी ये पार्टियाँ, 19 पार्टियों का संयुक्त बयान जारी

    Wed May 24 , 2023
    नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर लगातार सियासी बवाल मचा हुआ है। कई राजनीतिक दलों ने 28 मई को होने वाले समारोह का बहिष्कार किया है। इसमें राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का नाम भी जुड़ गया है। संयुक्त बयान हो सकता है जारी  सूत्रों के मुताबिक, समान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved