परसों सरकारी अवकाश…कल बाजार खुलेंगे …कुछ जगह आज होलिका दहन…
संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर
इंदौर। पूर्णिमा तिथि (Purnima Tithi) दो दिन आने के कारण इस बार होलिका दहन (Holika Dahan) दो दिन मनाया जाएगा। वैसे अधिकांश लोग कल भी होलिका दहन करेंगे, क्योंकि धुलेंडी (Dhulendi) का सरकारी अवकाश (Government Holiday) बुधवार को है। कल बाजार भी खुले रहेेंगे। अभी तक किसी भी एसोसिएशन ने बाजार बंद रखने की घोषणा नहीं की है।
विद्वानों में इसको लेकर मतांतर हो रहे हैं, लेकिन पूर्णिमा तिथि में ही होलिका दहन को शुभ माना गया है। इसलिए महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) और राजबाड़ा ( Rajbada) की सरकारी होली (Government Holi) भी आज ही जलेगी। उसी अनुसार इंदौर में भी आज अधिकांश होलिका दहन समितियों ने होली जलाने की घोषणा कर दी है। पंडित चन्द्रभूषण व्यास के मुताबिक आज शाम 4 बजकर 16 मिनट से पूर्णिमा लग जाएगी और कल शाम 6 बजकर 6 मिनट तक रहेगी। यानि उसके बाद पूर्णिमा नहीं है। फिर भी कल अधिकांश स्थानों पर होलिका दहन होगा, क्योंकि बुधवार को सरकारी अवकाश है और इसी दिन धुलेंडी मनाई जाएगी यानि रंग खेला जाएगा। ज्योतिषियों का कहना है जो लोग आज होलिका दहन करेंगे, उन्हें कल उस पर गुलाल डालना ही होगा। वहीं कुछ लोगों का कहना हैकि कल होने वाले होलिका दहन के बाद दूसरे दिन होली खेली जाएगी। कल अधिकांश बाजार भी खुले रहेंगे। अभी तक किसी भी व्यापारी एसोसिएशन ने बाजार बंद रखने की घोषणा नहीं की है।
कल शब-ए-बारात और होली की रात एक साथ, पुलिस प्रशासन के लिए रहेगी चुनौती
आज और कल रात शहर में होलिका दहन किया जाएगा और बुधवार को धुलेंडी मनेगी। मंगलवार की रात को ही मुस्लिम समाज का शब-ए-बारात भी मनाया जाएगा और होली की रात भी रहेगी। यह रात पुलिस के लिए चुनौती साबित होगी।
वैसे शासकीय अवकाश बुधवार को ही है और इसी दिन धुलेंडी भी मनाई जाएगी। धुलेंडी पर गमी का रंग डालने का महत्व है, लेकिन शहर में रंग खेलने वालों की भी कमी नहीं है और रात से ही होली के रंग डलना शुरू हो जाते हैं। चूंकि कल मुस्लिम कैलेंडर के अनुसार शाबान माह की 14 तारीख है, इसलिए शब-ए-बारात भी आ रही है। इस दिन मुस्लिम समाज के लोग रातभर जागते हैं और अपने परिजन तथा बुजुर्गों की कब्र पर जाकर फातिहाखानी करते हैं और उनकी मगफिरत के लिए दुआ मांगते हैं। शहर काजी डॉ. इशरत अली ने बताया कि इस रात को मुस्लिम अपने गुनाहों की तौबा भी करते हैं। रातभर मुस्लिम इलाकों में रौनक रहती है। होली खेलने वाले भी इस दिन रात में शहर में घूमते हैं, इसलिए संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष निगाह रहेगी और इन इलाकों में पुलिस फोर्स भी लगाया जाएगा, ताकि कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार की गड़बड़ी न कर दे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved