• img-fluid

    साल 2022 में इस दिन है होलिका दहन, जरूर करें ये उपाय, नकारात्मक शक्तियों का होगा नाश

  • March 13, 2022

    नई दिल्ली. फाल्गुन मास (falgun month) की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है. इस दिन लोग होलिका की पूजा (Holika Dahan 2022 Puja) और दहन के बाद ही भोजन आदि किया जाता है. धार्मिक दृष्टि से होली का त्योहार काफी महत्व रखता है. इस साल होलिका दहन 17 मार्च 2022 को है. वहीं, रंगवाली होली 18 मार्च 2022 को खेली जाएगी. होलिका दहन (Holika Dahan 2022) बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता है. होलिका दहन से आस-पास की नकारात्मक शक्तियों (negative forces) का नाश होता है. तो आइए जानते हैं होलिका दहन की जेट, शुभ मुहूर्त और उपाय.

    होलिका दहन शुभ मुहूर्त (Holika Dahan 2022 Shubh Muhurat)
    होलिका दहन इस साल गुरुवार, 17 मार्च 2022 को किया जाएगा. होलिका दहन की पूजा का शुभ मुहूर्त 9 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. ऐसे में लोगों को होलिका दहन की पूजा (worship) के लिए लगभग एक घंटे का ही समय मिलेगा. इसके बाद शुक्रवार 18 मार्च 20221 को रंगवाली होली खेली जाएगी.


    होली पर बनने वाले शुभ योग (Holi 2022 Shubh Yog)
    इस साल होली का त्योहार काफी खास होने वाला है. होली पर इस साल कई शुभ योग बनने जा रहे हैं. इस साल होली पर वृद्धि योग, अमृत योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और ध्रुव योग बनने जा रहा है. इसके अलावा, बुध-गुरु आदित्य योग भी बन रहा है. बुध-गुरु आदित्य योग में होली की पूजा करने से घर में सुख और शांति का वास होता है.

    होलिका की राख के उपाय (Holika Ki Rakh Ke Upay)
    होलिका दहन के बाद बची हुई राख को काफी पवित्र माना जाता है. होलिका की इस राख से जीवन की कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं. टैरो कार्ड रीडर सुनिधी मेहरा नारंग ने होलिका दहन की राख के कुछ उपाय बताए हैं जिससे आपको कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. आइए जानते हैं होलिका की राख के इन उपायों के बारे में

    पहला उपाय-
    अगर आपके घर में लड़ाई-झगड़े बहुत ज्यादा होते हैं या आप घर से नेगेटिव एनर्जी को दूर करना चाहते हैं तो होलिका की राख को पोटली में बांधकर घर की अलग-अलग जगहों पर रख दें. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा. और नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाएगी. होलिका की राख को खासकर उन कोनों में रखें जहां पर आपको दिक्कतों का ज्यादा सामना करना पड़ता है.

    दूसरा उपाय-
    अगर आपके घर में किसी व्यक्ति को या बच्चे को नजर बहुत जल्दी लगती है या कोई व्यक्ति हमेशा बाीमार रहता है तो इसके लिए आप सात बार होली का राख को व्यक्ति के सिर से पैरों तक एंटी क्लॉक वाइज घुमाएं. और आखिर में 8वीं बार क्लॉक वाइज घुमाएं. इसके बाद इस राख को घर के बगीचे में या कहीं मिट्टी के अंदर डाल दें.

    तीसरा उपाय-
    होलिका की राख से घर की आर्थिक समस्याओं को भी दूर किया जाता है इसके लिए राख को लाल रंग की पोटली में बांधकर अपनी तिजोरी या अलमारी में रख सकते हैं. साथ ही आप इसे अपने पर्स की छोटी सी पॉकेट में भी रख सकते हैं. इसके अलावा कोई भी कार्य करने से पहले सभी को इस राख का टीका लगाएं, इससे सभी काम अच्छे से पूरे होंगे और आपको शुभ परिणाम मिलेंगे

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करता है. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें)

    Share:

    बाजार में लौटी रौनक, निवेशकों की संपत्ति में आया 6 लाख करोड़ का उछाल

    Sun Mar 13 , 2022
    नई दिल्ली: इस सप्ताह शेयर बाजार (Share Market Updates) में रौनक लौटी. पांच में चार कारोबारी सत्रों में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स (Sensex today) में 1217 अंकों यानी 2.24 फीसदी के तेजी दर्ज की गई. इस तेजी के कारण BSE लिस्टेड सभी कंपनियों के मार्केट कैप में 6 लाख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved