img-fluid

Holika Dahan 2023: होलिका दहन के दिन कर लें इन खास मंत्रों का जाप, दूर हो जाएगी हर परेशानी

March 02, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। इस साल फाल्गुन माह (Falgun month) की पूर्णिमा तिथि दो दिन होने से होलिका दहन (Holika Dahan) का त्योहार 6 और 7 मार्च 2023 दोनों दिन मनाया जाएगा. वहीं 8 मार्च को रंगों की होली (Holi 2023) खेली जाएगी. उज्जैन (Ujjain) में बाबा महाकाल के मंदिर में 6 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. देश में सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में ही होलिका दहन होता है. होलिका दहन 7 मार्च 2023 को करना उत्तम रहेगा, क्योंकि इस दिन सूर्यास्त के समय भद्रा काल भी नहीं है.

शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद होलिका दहन की पूजा मंत्रोंच्चार (worship chants) के साथ करना चाहिए. मान्यता है इससे पूजा का शीघ्र फल मिलता है, वैवाहिक जीवन में सुख, वंश वृद्धि और धन (family growth and wealth) में बढ़ोत्तरी होती है. आइए जानते हैं होलिक दहन का मुहूर्त और मंत्र.

होलिका दहन मंत्र (Holika Dahan Mantra)
‘अनेन अर्चनेन होलिकाधिष्ठातृदेवता प्रीयन्तां नमम्।।’ – इस मंत्र को बोलते हुए होलिका की 3 बार परिक्रमा करें और जल अर्पित करते जाएं.

ओम ह्रीं ह्रीं क्लिंम – शत्रु बाधा से मुक्ति पाने के लिए होलिका में गुलाल चढ़ाते हुए इस मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे दुश्मन कार्य में रुकावट पैदा नहीं करेगा.


ऊं नृसिंहाय नम: – श्रीहरि भगवान विष्णु के अवतार भगवान नरसिंह का स्मरण करते हुए होलिका में फल, फूल, अक्षत और नारियल चढ़ाएं और ये मंत्र बोलें. इससे श्रीहरि हर संकट को टाल देते हैं.

‘वन्दितासि सुरेन्द्रेण ब्रह्राणा शंकरेण च। अतस्त्वं पाहि नो देवि विभूतिः भूतिदा भव।।’ – ये होलिकाभस्म धारण मंत्र है. कहते हैं होलिका की राख को अगले दिन इस मंत्र को पढ़कर भस्म को मस्तक, सीने व नाभि में लगाएं तथा घर के हर कोने में थोड़ी से छिड़क दें. मान्यता है इससे रोग समाप्त होते हैं, धन में वृद्धि होती है, ग्रह बाधा, प्रेम बाधा दूर करने में ये राख बहुत लाभकारी मानी जाता ही.

अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैः।अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्‌ ॥ – परिवार में सुख शांति की कामना के लिए होलिका की पूजा के बाद इस मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे घर में क्लेश नहीं होता है, सफलता प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं.

ऊँ प्रह्लादाय नमः – होलिका की पूजा के साथ विष्णु जी के भक्त प्रह्लाद का भी इस मंत्र को बोलते हुए स्मरण करें.

होलिक दहन 2023 मुहूर्त (Holika Dahan 2023 Muhurat)
होलिका दहन – 7 मार्च 2023
होलिका दहन मुहूर्त – शाम 06.24 – रात 08.51
होलिका दहन की अवधि – 2 घंटे 27 मिनट
रंग वाली होली – 8 मार्च 2023

फाल्गुन पूर्णिमा 2023 तिथि (Falgun Purnima 2023 tithi)
फाल्गुन पूर्णिमा तिथि शुरू – 6 मार्च 2023, शाम 04.17

फाल्गुन पूर्णिमा तिथि समाप्त – 7 मार्च 2023, शाम 07.09

होलिका दहन पर भद्रा काल समय (Holika Dahan 2023 Bhadra kaal Time)

भद्रा काल समय शुरू – 6 मार्च 2023, शाम 4.48

भद्रा काल समय समाप्त – 7 मार्च 2023, सुबह 5.14

भद्रा पुँछ – 01:02 – 02:19
भद्रा मुखा – 02:19 – 04:28

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

बागेश्वर धाम के शास्‍त्री धीरेंद्र कृष्ण ने कथा के दौरान छलका दिए भक्तों की आंखों से आंसू

Thu Mar 2 , 2023
छतरपुर (Chhatarpur)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के स्वयंभू बाबा धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों खूब मीडिया सुर्खियों में हैं। टीवी पर अनुयायियों के ‘मन की बात’ जान लेने वाले उनके वीडियोज (videos) खूब दिखाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी क्लिप्‍स वायरल हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved