नई दिल्ली। अक्सर जब आप कुछ खरीदते हैं तो दुकानदार आपको छुट्टे के बदले चॉकलेट या टॉफी पकड़ा देता है। दुकानदार 2 – 5 रुपये के बदले ग्राहक को टॉफी पकड़ा देता छुट्टा मांगने पर आपको ले कर आने को कहता है या फिर अगली बार जब आओगे तो सेटल कर लेने का कहता है।
देश में 2019 का नया कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो जाने के बाद अब छुट्टे पैसे के बदले टॉफी देने की शिकायत कंज्यूमर फोरम में भी कर सकते हैं। ग्राहक इसकी शिकायत भारत सरकार की वेबसाइट https://jagograhakjago.gov.in/ या https://consumerhelpline.gov.in/ टोल-फ्री नंबर 1800-11-4000 या 14404 नंबर पर भी कर सकते हैं। आप मोबाइल नंबर 8130009809 पर SMS के जरिए भी शिकायत दर्ज करि जा सकती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved