उज्जैन। कल सोमवार को भगवान महाकाल की शाही सवारी निकलेगी। इसे देखते हुए कल स्कूलों में अवकाश रखा गया है। कृषि उपज मंडी में भी कल नीलामी बंद रखी गई है और किसानों को उपज न लाने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि अगस्त के महीने में त्यौहारों की भरमार चल रही है। इसी महीने नागपंचमी, मोहर्रम, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के पर्व हाल ही में निपटे हैं। इस बीच प्रति सोमवार को सावन भादौ मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारियों में भी लाखों की भीड़ उमड़ी। यही वजह रही कि पिछली दो सवारियों के दौरान जिला प्रशासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया था। कल फिर शाही सवारी है। इसे लेकर भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा चुका है।
इधर कृषि उपज मंडी प्रशासन ने बताया कि सोमवार को भगवान महाकाल की शाही सवारी के अवसर पर कलेक्टर द्वारा कल कृषि उपज मंडी में अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान अनाज मंडी के साथ-साथ फल एवं आलू तथा लहसुन प्याज मंडी में भी नीलामी नहीं हो पाएगी। इसी तरह दौलतगंज थोक व्यापारी एसोसिएशन ने भी कल थोक किराना बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved