रांची । राजद सुप्रीमो (RJD Supremo) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की होली (Holi) जेल में ही गुजरेगी (Will pass in Jail itself) । झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand Highcourt) ने चारा घोटाले (Fodder Scam) में सीबीआई अदालत की रिपोर्ट तलब करते हुए जमानत याचिका पर (On Bail Plea) अगली सुनवाई (Next Hearing) की तारीख एक अप्रैल (1 April) तय की है।
जाहिर है, कम से कम इस अवधि तक लालू प्रसाद यादव को जेल में ही रहना होगा। न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में याचिका पर सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव की ओर से अधिवक्ता प्रभात कुमार ने पक्ष रखा। उन्होंने लालू प्रसाद द्वारा अब तक जेल में काटी गई सजा की अवधि और उनके स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई। सीबीआई के अधिवक्ता ने जमानत का विरोध किया। अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत से रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
बता दें कि चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने बीते 21फरवरी को लालू प्रसाद सहित 75 आरोपियों को सजा सुनाई थी। लालू प्रसाद को 5 साल के कारावास और 60लाख का जुमार्ना की सजा दी गई है। सीबीआई कोर्ट के इस फैसले को लालू प्रसाद यादव ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। दोषी पाये जाने के बाद लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved