img-fluid

Holi 2024: इस साल इन जातकों के लिए शुभ होगी होली

March 23, 2024

उज्‍जैन (Ujjain)। इस साल होली का त्योहार 5 राशि के जातकों के लिए खुशहाली (prosperity) लेकर आने वाली है. होली के अनेक रंगों की तरह आपके जीवन में भी कई प्रकार की खुशियां आ सकती हैं. खासतौर से बिजनेस (especially business) से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा, उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी.

आपके लिए होली का दिन आनंददायक होगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि किन 5 राशिवालों के लिए होली शुभ होने वाली है. उनके जीवन में क्या सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.



होली 2024 राशिफल: 5 राशिवालों की चमकेगी किस्मत
मेष राशि: इस साल की होली आपकी राशि के लोगों के लिए धन लाभ कराने वाली साबित हो सकती है. आपके बिजनेस में बढ़ोत्तरी होगी और आप काम के विस्तार के बारे में सोच सकते हैं. इस दिन आपका मन उदार होगा और दिल खोलकर दूसरों की मदद करेंगे. होली के दिन आपके विरोधी शांत रहेंगे और आप विजय प्राप्त करेंगे.

कर्क राशि: रंगों की होली आपके जीवन में खुशहाली के कई रंग लेकर आने वाली है. एक ओर काम में सफलता से आपका मन काफी खुश होगा तो दूसरी ओर घर में आनंद का माहौल होगा. होली के दिन आप अपने दोस्तों, परिजनों के साथ खुशियां मनाएंगे. उस दिन आपको अपनी किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. होली पर आप कहीं बाहर घूमने का भी प्लान बना सकते हैं.

कन्या राशि: होली के दिन आप गिले-शिकवे को दूर करके नई ऊर्जा के साथ उत्सव मनाएंगे. उस दिन आपके रिश्तों में मधुरता होगी. व्यापारी वर्ग को लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे. आपकी सेहत ठीक रहेगी. उस दिन आपको कोई की​मती उपहार मिल सकता है. वैवाहिक जीवन में खुशहाली होगी.

वृश्चिक राशि: होली पर आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है, खासकर करियर के क्षेत्र में. नौकरी और बिजनेस करने वालों की आमदनी बढ़ेगी. मुनाफा होने से आपका बैंक बैलेंस बढ़ सकता है. घर के वरिष्ठ लोगों से प्रेम मिलेगा. आपका अटका हुआ धन वापस मिलने से खुशी होगी. पारिवारिक जीवन सुखद होगा और आनंदपूर्वक होली का उत्सव मनाएंगे.

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए होलिका दहन पर करें ये 5 उपाय
धनु राशि: आपकी राशि के जातकों के लिए होली का दिन विजय और सफलता वाला साबित हो सकता है. अपने काम का विस्तार कर सकते हैं, जिसमें सफल होंगे. होली पर करियर से संबंधित कोई खुशखबरी मिल सकती है. उस दिन आर्थिक लाभ के साथ आपके यश और कीर्ति में वृद्धि हो सकती है.

Share:

'सब लोग चिल्ला रहे थे, इधर-उधर भाग...', मॉस्को में हुए आतंकी हमले के दौरान मौजूद लोगों ने बताई आपबीती

Sat Mar 23 , 2024
मॉस्को। रूस की राजधानी मॉस्को में क्रोकस सिटी हॉल में कॉन्सर्ट के दौरान हुए आतंकवादी हमले से हर कोई स्तब्ध है। घटना के वक्त मौजूद लोग डरे-सहमे हुए हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कॉन्सर्ट शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही गोलीबारी हुई। यह आतंकवादी हमला घटनास्थल पर मौजूद एलेक्सी ने कहा, ‘जैसे ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved