नई दिल्ली: होली (Holi 2023) के त्योहार से ही नए संवत की शुरुआत मानी जाती है. कुछ लोगों का मानना है कि इस तिथि पर ही सबसे पहले इंसानों का जन्म (birth of humans) हुआ था. इसके अलावा इस दिन पर कामदेव का पुनर्जन्म हुआ था. वहीं कुछ मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ने इस दिन नरसिंह का अवतार धारण करते हुए हिरण्यकश्यप का वध किया था. भगवान कृष्ण (lord krishna) को होली का त्योहार सबसे ज्यादा प्रिय होता है जिस कारण ब्रज के क्षेत्र (region of Braj) में होली का का त्योहार कई दिनों तक चलता है.
होली के एक दिन पर होलिका दहन (bonfire burning 2023) की जाती है. फिर इस बाद रंगों वाली होली खेली जाती है. इस बार होलिका दहन 7 मार्च 2023 को है. होलिका दहन की रात और इसकी राख का विशेष महत्व होता है. इस दिन होलिका की राख के कुछ उपाय को करने से व्यक्ति का भाग्य उच्जवल होता है. और दरिद्रता दूर होती है और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है. आइए जानते हैं होलिका दहन वाले दिन पर इसका राख से कौन-कौन से उपाय किए जाते हैं.
रंगों वाली होली से ठीक एक दिन पहले होलिका दहन होती है. ऐसे में इस आपने आसपास हो रही होलिका दहन में जरूर शामिल हों और होलिका की पूजा करें. फिर होलिका दहन के बाद जो राख बचती है उसकी भस्म को अपने शरीर पर जरूर लगाएं. ऐसी मान्यता है कि होलिका का राख को शरीर पर मलने से घर में सुख-समृद्धि आती है. परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बना रहता है. व्यापार में तरक्की और अच्छा मुनाफा हासिल करने के लिए होलिका दहन के दिन होलिका का राख, एक मोती, छोटा सा शंख और चांदी का एक सिक्के को लाल कपड़े में लपेट कर अपनी तिजोरी में रख लें. इस उपाय से सालभर व्यापार में तरक्की और मुनाफा होता रहेगा.
घर पर और इसके आसपास हमेशा की कुछ न कुछ नकारात्मक शक्तियां रहती हैं जिसका बुरा असर वहां पर रहने वाले सदस्यों के ऊपर रहता है. ऐसे में बुरी और नकारात्मक शक्तियों को घर से दूर करने के लिए होलिका दहन की राख बहुत काम की होती है. होलिका दहन के बाद राख को घर लाए और फिर इसके अगली सुबह इस राख में नमक और राई मिलाकर घर के ऐसे स्थान पर रख दे जहां पर किसी की नजर न पड़ती हो.
जिन लोगों के ऊपर राहु-केतु की पीड़ा से परेशान हैं या फिर शनि दोष होने के वजह से हर एक काम में असफलता मिलती है तो होलिका की राख को लेकर उसे अगले दिन शिवमंदिर जा कर शिवलिंग को चढ़ा दें. इस उपाय से राहु और शनि समेत कई ग्रहों के दोष खत्म हो जाएंगे. फिर से जीवन में खुशहाली आने लगेगी. जो लोग अक्सर किसी न किसी बीमारी से पीड़ित है तो उन्हें होलिका की राख को अगली पूर्णिमा तक रोज अपने माथे पर लगाएं. इस उपाय से जल्द ही आपके कष्ट कम होंगे. होलिका की भस्म को माथे पर लगाने पर व्यक्ति के ऊपर नजर दोष और प्रेतबाधा से मुक्ति मिलती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved