img-fluid

होल्गर रूने ने जीता बवेरियन इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब

May 03, 2022

म्यूनिख। डेनमार्क के स्टार टेनिस खिलाड़ी होल्गर रूने (Denmark’s star tennis player Holger Rune) ने बवेरियन इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप (Bavarian International Tennis Championships) का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में बॉटिक वैन डे ज़ैंड्सचुल्प (botik van de zandschulp) के बीच मैच में रिटायर होने के बाद होल्गर ने अपना पहला एटीपी खिताब जीता।


डचमैन वैन डे ज़ैंड्सचुल्प ने शुरुआती सेट में 4-3 की बढ़त बना ली थी, जिसके बाद उनके सीने में दर्द हुआ और उन्हें मैच से हटना पड़ा। आठवीं वरीयता प्राप्त वैन डे ज़ैंडस्चुल्प और वाइल्ड कार्ड होल्गर दोनों जर्मनी में एटीपी 250 इवेंट में डेब्यू पर अपने पहले टूर-लेवल फाइनल में पहुंचे थे।

मैच के बाद होल्गर ने कहा, “यह फाइनल जीतने का शायद सबसे खराब तरीका था। मैं स्पष्ट रूप से एक बहुत कठिन मैच की उम्मीद कर रहा था और वह बहुत मजबूत निकला। मैं बस उसे शुभकामनाएं देता हूं और उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और हम सभी उसे जल्द ही कोर्ट पर वापस देखने की उम्मीद करते हैं।”

होल्गर के लिए यह सप्ताह काफी यादगार रहा। इस शुक्रवार वह 19 साल के हो गए। बवेरियन इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीतने के साथ ही होल्गर डेन ओपन एरा में तीसरे सबसे कम उम्र के म्यूनिख चैंपियन बने और 2022 में एटीपी टूर पर पहली बार विजेता बने।

उन्होंने दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर 3 अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ जीत दर्ज की जो शीर्ष 10 के खिलाफ उनकी पहली जीत थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

IPL 2022 : केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया

Tue May 3 , 2022
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हरा दिया है। कोलकाता के लिए नीतीश राणा और रिंकू सिंह (Nitish Rana and Rinku Singh) ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान के दिए 153 रनों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved