• img-fluid

    पौने दो लाख के जाली नोट पकड़ाए

  • July 30, 2020

    • बडऩगर के युवक बड़ी खेप देने के लिए जा रहा था
    • एक लाख पर सात हजार मिलता था कमिशन

    इंदौर। आजाद नगर पुलिस ने कल रात नेमावर रोड से बडऩगर के एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पौने दो लाख रुपए के जाली नोट जब्त किए हैं। ये नोट छापकर किसी को देने जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकड़ाया युवक इससे पहले एक लाख रुपए से अधिक के जाली नोट चला चुका है।
    पूर्व क्षेत्र के एसपी विजय खत्री ने बताया कि रात को मुखबिर से खबर मिली थी कि नेमावर रोड स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास कोई युवक जाली युवक एक बैग में लेकर खड़ा है, इस पर उन्होंने आजाद नगर टीआई मनीष डागर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से लखन निवासी गाड़ीगांव बडऩगर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 1 लाख 91 हजार रुपए के जाली नोट, जिसमें 500 और 2000 के नोट शामिल है, जब्त किए। इसके कब्जे से एक प्रिंटर भी मिला है। पूछताछ में आारोपी ने बताया कि हाल ही में उसने नकली नोट छापने का कारोबार शुरू किया है, इससे पहले एक लाख रुपए से अधिक के नोट छापकर बाजार में चला चुका है, लेकिन दूसरी बार में वह पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह तीन इमली के पास एक किराए के मकान में रहकर नोट छापने का कारोबार कर रहाा था। पुलिस इसके नेटवर्क का पता लगा रही है। साथ ही उन लोगों के बारे में भी पड़ताल कर रही है, जिनको अब तक यह जाली नोट छापकर देता आया है। फिलहाल पुलिस ने इसके विरुद्ध मूद्रा अधिग्रहण के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस बात का पता भी लगाया जा रहा है कि आसपास के राज्यों में कहीं इसने नोट तो नहीं चलाए।

    Share:

    इन्दौर में मौतों का आंकड़ा अब 2 पर टिका

    Thu Jul 30 , 2020
    – पिछले तीन दिनों से लगातार प्रतिदिन कोरोना से हो रही हैं 2 मौतें इन्दौर। कोरोना से होने वाली मरीजों की मौत का आंकड़ा पिछले तीन दिनों से स्थिर होकर 2 पर टिक गया है। शहर में कोरोना से अब तक 310 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें कल हुई 2 मौतें भी शामिल हैं। जुलाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved