• img-fluid

    हॉकी वर्ल्ड कप: भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में स्पेन को दी मात

  • January 13, 2023

    नई दिल्ली: भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (hockey world cup 2023) में अपने अभियान का धमाकेदार आगाज (campaign kicks off) किया है. शनिवार (13 जनवरी) को बिरसा मुंडा स्टेडियम (Birsa Munda Stadium) में हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने स्पेन (spain) को 2-0 से मात दी. भारतीय टीम (Indian team) की जीत में अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह (Amit Rohidas and Hardik Singh) का अहम रोल रहा, जिन्होंने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल दागा. भारतीय टीम अपने अगले मैच में 15 जनवरी को इंग्लैंड का सामना करेगी.

    टीम इंडिया को पहले क्ववार्टर के 11वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला था, हालांकि हरमनप्रीत इस पर गोल नहीं कर पाए. चंद सेकेंड बाद विपक्षी खिलाड़ी के खतरनाक प्ले के चलते भारत को फिर से पेनल्टी कॉनर मिला. अबकी बार भारतीय टीम ने मौके को भुनाने में कोई गलती नहीं की और अमित रोहिदास ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. फिर खेल के 13वें मिनट में भी भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसपर कोई गोल नहीं हुआ.

    पहले क्वार्टर में 1-0 से आगे रहने वाली टीम इंडिया का प्रदर्शन दूसरे क्वार्टर में भी शानदार रहा और वही पूरी तरह विपक्षी टीम पर हावी दिखी. भारत को अटैकिंग हॉकी खेलने का फायदा खेल के 26वें मिनट में हुआ, जब हार्दिक सिंह ने फील्ड गोल कर दिया. इस तरह भारतीय टीम मुकाबले में 2-0 से आगे हो गई और यह स्कोर हाफटाइम तक कायम रहा. देखा जाए तो पहले 30 मिनट में स्पेन को सिर्फ एक पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसपर उसके खिलाड़ी गोल नहीं कर पाए.


    तीसरे क्वार्टर में भी भारत को गोल करने के कई मौके मिले. खेल के 37वें मिनट में भारत को पेनल्टी स्ट्रोक भी मिला हालांकि हरमनप्रीत गोल नहीं कर पाए क्योंकि विपक्षी गोलकीपर ने शानदार बचाव किया था. फिर 37वें और 43वें मिनट में भी भारत पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर पाया. चौथे क्वार्टर फाइनल में स्पेनिश टीम को दो पेनल्टी कॉर्नर मिला, हालांकि वह गोल नहीं कर पाई. इस तरह भारत ने 2-0 से आखिरकार मैच अपने नाम कर लिया.

    इस विश्व कप में हर ग्रुप से शीर्ष टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी और दूसरे तथा तीसरे स्थान की टीमों के बीच क्रॉसओवर मैच होंगे. भारतीय टीम को ग्रुप-डी में स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के साथ रखा गया है. इंग्लैंड ने भी वेल्स को पहले मुकाबले में 5-0 से पराजित किया. अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपना पहला मैच जीतने में कामयाब रहीं. अर्जेंटीना ने साउथ अफ्रीका को 1-0, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से रौंद डाला.

    भारतीय पुरुष हॉकी टीम की कोशिश दूसरी बार बार इन खेलों में गोल्ड मेडल जीतने की है. भारत ने अबतक सिर्फ एक बार हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. साल 1975 में अजितपाल सिंह की कप्तानी में टीम इंडिया को खिताबी सफलता हाथ लगी थी. इसके अलावा भारतीय टीम साल 1971 के वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज और 1973 के टूर्नामेंट में सिल्वर जीतने में कामयाब रह चुकी है.

    Share:

    13 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

    Fri Jan 13 , 2023
    1. JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत नेताओं ने व्यक्त किया शोक जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) (Janata Dal United (JDU)) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव (Former President Sharad Yadav) का निधन (death) हो गया। इसकी सूचना गुरुवार देर रात उनकी बेटी सुभाषिनी शरद यादव ने ट्वीट कर दी। फोर्टिस अस्पताल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved