भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने औबेदुल्ला खां हैरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट 2022 (Obaidullah Khan Heritage Cup Hockey Tournament 2022) का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप की ट्रॉफी का भी अनावरण किया। पहले दो मैच खेले गए। इनमें मप्र अकादमी ने जीएसटी चैन्नई को 1-0 से तथा इंडियन नेवी ने सेन्ट्रल सेक्रेटिएट को 2-1 से हराया।
पहला मैच-म.प्र. हॉकी अकादमी विरूद्ध जीएसटी हॉकी चैन्नई
औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट का पहला मैच मप्र हॉकी अकादमी और जीएसटी हॉकी चैन्नई के मध्य खेला गया। इस मैच का एक मात्र गोल मप्र हॉकी अकादमी के खिलाड़ी रजत ने मैच के पहले हॉफ के 14वें मिनट में किया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और मैच के दूसरे, तीसरे और चौथे हॉफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मप्र हॉकी अकादमी ने यह मुकाबला 1-0 से जीत लिया।
दूसरा मैच- सेन्ट्रल सेक्रेटिएट विरूद्ध इंडियन नेवी
टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला सेन्ट्रल सेक्रेटिएट और इंडियन नेवी के मध्य खेला गया। मैच के पहले हॉफ के 12 मिनट में इंडियन नेवी के खिलाड़ी पलंगप्पा आई.ई. ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदल कर अपनी टीम के लिए एक गोल किया। इसी हॉफ के 14वें मिनट में सेन्ट्रल सेक्रेटिएट के खिलाड़ी विकास चौधरी ने एक फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच के दूसरे और तीसरे हॉफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के चौथे और अंतिम हॉफ के 49वें मिनट में इंडियन नेवी के खिलाड़ी प्रशांत ने पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-1 से विजय दिलायी।
टूर्नामेंट में मंगलवार, 22 मार्च को मप्र हॉकी विरूद्ध पंजाब पुलिस अपरांह 2.30 बजे तथा इंडियन ऑयल विरूद्ध सीएजी के मध्य 4.30 बजे से मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के भोपाल में आधुनिक डिजाईन में नवीन ट्रॉफी बनाई गई है। हॉकी का रोमांच इस ट्रॉफी के लिए 27 मार्च तक जारी रहेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved