नई दिल्ली (New Delhi)। हॉकी इंडिया (Hockey India) ने शुक्रवार को 24 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम (24-member Indian men’s hockey team) की घोषणा (announced) की जो 25 से 30 जुलाई तक टेरासा, स्पेन में आयोजित होने वाले 100वीं वर्षगांठ स्पेनिश हॉकी फेडरेशन – अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (Spanish Hockey Federation – International Tournaments) में भाग लेगी। भारतीय टीम चार देशों के इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, नीदरलैंड और मेजबान स्पेन के खिलाफ खेलेगी, जो बहुप्रतीक्षित हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 से पहले भारतीय टीम की तैयारियों के लिये महत्वपूर्ण है, इस टूर्नामेंट के बाद हांग्जो एशियन गेम्स 2023 शुरू होगा।
टीम का नेतृत्व शीर्ष ड्रैगफ्लिकर और डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह करेंगे और उप कप्तानी मिडफील्डर हार्दिक सिंह करेंगे। टीम चयन पर मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ”हमने सावधानीपूर्वक एक संतुलित टीम चुनी है जो अनुभव और युवा ऊर्जा को एक साथ लाती है। हमारा उद्देश्य एक एकजुट इकाई बनाना है जो उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सके।”
उन्होंने कहा,”स्पेन में चार देशों का टूर्नामेंट हमें अपनी रणनीतियों को बेहतर बनाने और शीर्ष-गुणवत्ता वाले विरोधियों के खिलाफ अपने कौशल का परीक्षण करने के लिए सही मंच प्रदान करेगा। यह हमें उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करेगा जिनमें सुधार की आवश्यकता है, इस प्रकार यह एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों के लिए हमारी तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमें विश्वास है कि यह प्रदर्शन हमें आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार होने में मदद करेगा।”
स्पेन दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:-
गोलकीपर:- पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक।
डिफेंडर:-जरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीप एक्सेस, मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, संजय।
मिडफील्डर:-हार्दिक सिंह (उपकप्तान), विवेक सागर प्रसाद, सुमित, नीलकंठ शर्मा, शमशेर सिंह, राजकुमार पाल।
फॉरवर्ड:- ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, अभिषेक, पवन, दिलप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, कार्थी सेल्वम।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved