भोपाल। भोपाल में खेली जा रही प्रथम सब जूनियर बालक अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनिशप-2021 के दूसरे दिन साई अकादमी, एसजीपीसी हॉकी अकादमी और एचएआर हॉकी अकादमी ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। चैंपियनशिप का आयोजन हॉकी इंडिया तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में साई सेंटर ग्राम गोरा में किया जा रहा है।
चैंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को पहला मैच ध्यानचंद हॉकी अकादमी और साई अकादमी के मध्य खेला गया। जिसमें साई अकादमी ने 3-2 से ध्यानचंद हॉकी अकादमी को परास्त किया। रोमांचक इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने 1-1 गोल दागे। साई अकादमी के लिए अमृत होरो ने 11वें मिनट में गोल दागा, जबकि ध्यानचंद अकादमी के लिए 15वें मिनट में डिग जॉनसन डुंगडुंग ने गोल किया। दूसरे क्वार्टर में ध्यानचंद अकादमी ने एक और गोल करके बढ़त 2-1 कर ली। यह गोल मैच के 22वें मिनट में मो. आरिश खुर्शीद ने पेनल्टी कॉर्नर के द्वारा किया। तीसरा क्वार्टर गोलरहित रहा। चौथे क्वार्टर में साई अकादमी ने शानदार वापसी करते हुए दो गोल दागे और मुकाबला 3-2 से अपने पक्ष में कर लिया। मैच के 57वें मिनट में ए सुधीर कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर पर और अगले ही मिनट में मृत्युंजय प्रताप सिंह ने मैदानी गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
दिन का दूसरा मुकाबला गुमानहेरा राइजर्स अकादमी और एसजीपीसी हॉकी अकादमी के मध्य खेला गया। जिसमें एसजीपीसी हॉकी अकादमी 4-1 से विजयी रही। मैच का पहला और दूसरा क्वार्टर गोलरहित रहा। दोनों ही टीमों ने गोल करने के प्रयास किए लेकिन, सफलता नहीं मिली। तीसरे क्वार्टर में एसजीपीसी हॉकी अकादमी के कमलजीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके तुरंत बाद ही गुमानहेरा राइजर्स अकादमी के अक्षय कुमार ने गोल करके टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। हालांकि, एजीपीसी की ओर से कमलजीत सिंह ने 39वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर एक और गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। एसजीपीसी की ओर से हरप्रीत सिंह ने 43वें मिनट में मैदानी गोल दागते हुए टीम को 3-1 से आगे कर दिया। मैच के चौथे क्वार्टर में एजीपीसी ने एक और गोल दागा। एजीपीसी के गोविंद सिंह ने 53वें मिनट में गोल करके टीम को 4-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
दिन का तीसरा और अंतिम मुकाबला एचएआर हॉकी अकादमी और तमिलनाडु हॉकी अकादमी के मध्य खेला गया। एचएआर हॉकी अकादमी ने तमिलनाडु हॉकी अकादमी को एकतरफा 25-0 से पराजित किया। एचएआर अकादमी ने पहले क्वार्टर में 4, दूसरे में 3, तीसरे में 10 और चौथे में 8 गोल किए। एचएआर अकादमी के सचिन ने सर्वाधिक 5 गोल दागे। साहिल, मोहित और रोहित खत्री ने टीम के लिए 4-4 गोल किए। रमन और दयाराम ने 2-2 गोल दागे। मानव पॉल, विनय, हंसवीर और साहिल रूहाल ने 1-1 गोल करके टीम को विशाल अंतर से जीत दिलाई।
बुधवार को खेले जाने वाले मैच
बुधवार को पहला मैच सुबह 7.00 बजे से बरार हॉकी अकादमी (विदर्भ) विरूद्ध नवल टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर, दूसरा मैचः प्रातः 8.45 बजे भाई बेहलो हॉकी अकादमी भागटा विरूद्ध नामधारी इलेवन, तीसरा मैच सुबह 10.15 बजे चीमा हॉकी अकादमी विरूद्ध मुम्बई स्कूल्स् स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चौथा मैच दोपहर 12.00 बजे एचआईएम अकादमी विरूद्ध वैदीपट्टी राजा हॉकी अकादमी और पांचवां मैच दोपहर 3.30 बजे से सिटीजन हॉकी इलेवन विरूद्ध माता साहिब कौर हॉकी अकादमी, जारखार के बीच खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved