नई दिल्ली (New Delhi)। नोकिया ब्रांड (nokia brand)के फोन बनाने वाली कंपनी (company)एचएमडी ग्लोबल, स्काईलाइन नाम से एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च (mid-range smartphone launch)करने की तैयारी में है। यह जानकारी एक फिनिश पब्लिकेशन (Finnish Publications)से मिली है, जिसमें बताया गया है कि फोन जुलाई में लॉन्च होगा और 10 जुलाई को रिटेलर्स के पास उपलब्ध होगा। स्काईलाइन को HMD की ओर से एक प्रीमियम फोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, और कहा जा रहा है कि इसकी कीमत €520 (करीब 47 हजार रुपये) होगी। यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा और इसमें डुअल-सिम सपोर्ट होगा। कथित तौर पर फोन का मॉडल नंबर TA-1688 है।
HMD Skyline में मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर
HMD Skyline
इसके अलावा, फिलहाल इस अपकमिंग फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि स्काईलाइन को पहले टॉमकैट कोडनेम दिया गया था। अगर ऐसा है, तो इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस होगा।
पीछे की तरफ, स्काईलाइन स्मार्टफोन में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम होने की बात कही जा रही है, जिसमें 108 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर, एक अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और एक मैक्रो या डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, अपकमिंग एचएमडी स्काईलाइन स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा होगा।
फोन में 33W फास्ट चार्जिंग, IP67 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग और 4900 एमएएच की बैटरी मिलने की भी बात कही जा रही है। यह फोन एंड्रॉयड 14 के साथ प्री-इंस्टॉल आएगा। इसके अलावा, इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर्स भी होंगे।
बजट फ्रेंडली होगा HMD Nighthawk
HMD Nighthawk
जो लोग ज्यादा बजट-फ्रेंडली फोन चाहते हैं, उनके लिए HMD Nighthawk नाम के एक अलग फोन पर भी काम कर रही है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 300 यूरो (करीब 27 हजार रुपये) से कम होगी।
नाइटहॉक में स्काईलाइन की तरह ही 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले होगा, लेकिन कथित तौर पर इसमें कम शक्तिशाली क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर होगा। यह 8GB रैम के साथ आएगा और इसमें 128GB या 256GB के स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।
नाइटहॉक में एक एडिशनल रियर सेंसर के साथ 108 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा भी होगा, और इसमें भी 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा रहेगा। इसमें 5000 एमएएच की थोड़ी बड़ी बैटरी होगी। नाइटहॉक में एक हेडफोन जैक भी मिलेगा। दोनों मॉडल एंड्रॉयड 14 पर काम करेंगे और इसमें स्टीरियो स्पीकर भी होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved