img-fluid

मूसेवाला को 6 मारी, तुझे 10 गोलियां मारूंगा, MP के व्यापारी को मिली धमकी

January 09, 2023

सतना: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) में एक मोबाइल शॉप चलाने वाले दुकानदार (Shopkeeper) को व्हाट्सएप (Whatsapp) पर ऐसा धमकी भरा वॉइस मैसेज (voice message) मिला, जिसे सुनकर उसके रौंगटे खड़े हो गए. दुकानदार को व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज मिला कि मैंने मूसेवाला (Musewala) को छ: गोलियां मारी थी, अब तुम्हें भी जान से मारने के लिए 12 लाख रुपए की सुपारी मिली है. जिसके बाद से दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

बात दें कि सतना के मोबाइल व्यापारी जयप्रकाश को धमकी भरे वाइस मैसेज मिलने से होश उड़ गए. इसके बाद से वे रिपोर्ट दर्ज कराने लिए तुरंत कोलगवां थाना पहुंच गए. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर, मामले की जांच शुरू कर दी है. 6 जनवरी की रात 8 बजे अंजान व्यक्ति ने मोबाइल पर (828) 513-2791 पर व्हाट्सएप कॉल किया. इस नंबर से कई बार फोन आता है. जिसने मुझे पहले दोस्त बनकर बात किया, इसके बात करने के तरीके से मैं उसे पहचान नहीं पाया. इसके बाद मैंने उसका फोन उठाना बंद कर दिया. फिर उसने व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज किया कि मैं गोल्डी विराज का दाया हाथ हूं, और तुम्हारे नाम कि मारने की सुपारी मिली है.


साथ ही वॉइस मैसेज द्वारा सूचना दी गई कि मैं तेरा काम तमाम कर दूंगा. इसके बाद रात 11 बजकर 20 मिनट फिर दोबारा काल आता है, कि मैंने तेरे नाम कि सुपारी ली है. जिसमें तुझे मारने के लिए 12 लाख की सुपारी मिली है. मैंने पूछा कि यह काम कौन करवा रहा है तो उसने बोला कि तुम सिद्दू मूसेवाले को जानते हो. मैंने उसे 6 गोलियां मारी थी, तुझे मैं 10 गोलिया मारूंगा. मेरी फिल्डिंग जम चुकी है. कल तेरा काम तमाम हो जाएगा. इसके बाद मेरे फोन काटते ही व्हाट्सएप मैसेज में मेरी फोटो में क्रॉस का चिन्ह बनाकर उसके द्वारा यह लिखा गया कि तेरी सुबह एंड करेंगे. टेंशन न ले वेट करना.

Share:

सशस्त्र बलों के सभी पात्र पेंशन भोगियों के एरियर का भुगतान 15 मार्च तक किया जाए - सुप्रीम कोर्ट

Mon Jan 9 , 2023
नई दिल्ली । सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) ने केंद्र सरकार को आदेश दिया (Ordered the Central Government) कि सशस्त्र बलों (Armed Forces) के सभी पात्र पेंशन भोगियों (All Eligible Pensioners) के एरियर का भुगतान 15 मार्च तक किया जाए (Arrears should be Paid by March 15) । बता दें कि इस मामले की सुनवाई मुख्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved