इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में हिट एंड रन का मामला, शराब पीकर कार सवार ने 5 वाहनों को मारी टक्कर, कई लोग घायल

इंदौर (Indore)। अन्नपूर्णा क्षेत्र में एक कार चालक प्रोफेसर की गलती की वजह से की वजह से गुजरात की एक महिला की जान चली गई, जबकि कई वाहन चालक घायल हुए है। अन्नपूर्णा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महावर नगर में बजाज शोरूम के सामने बलेनो कार नियंत्रित हुई और एक्टिवा सहित कई वाहनों को टक्कर मार दी। घटना में गुजरात निवासी सरोज दुबे की मौत हो गई। जबकि एक्टिवा चला रही खुशी शर्मा गंभीर रूप से घायल हुई है।


अनियंत्रित कार यही नहीं रुकीउसने तीन अन्य दो पहिया वाहनों को भी टक्कर मारी, जिसमें सवार कुछ युवतियाँ घायल हुई है, एक एक्टिवा पर एक महिला भी सवार थी जो गर्भवती है वह भी घायल हुई है।सभी का इलाज यूनिक और एमवाय अस्पताल में चल रहा है। उधर मौके पर जमा हुई भीड़ ने कार सवार को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने कार को भी जप्त कर लिया है। चालक निजी कॉलेज में मैथ्स का प्रोफेसर है। वह ब्रेक दबाने लगा और अचानक एक्सीलेटर दब गया और गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली।जब तक वह गाड़ी को काबू करता तब तक कई लोगों को टक्कर मार चुका था। पुलिस अभी पता लग रही है कि कहीं प्रोफेसर शराब के नशे में तो नहीं था। उसे मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया जा रहा है।

Share:

Next Post

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू, विजय रथ पर सवार हुए खिलाड़ी, समंदर किनारे पहुंचे 3 लाख से ज्यादा फैंस

Thu Jul 4 , 2024
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने बारबाडोस की धरती पर साउथ अफ्रीका (south africa) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 world cup 2024) के फाइनल में हराकर त‍िरंगा लहराया था. आज भारतीय टीम की वतन वापसी हुई. दिल्ली में टीम इंडिया के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से म‍िले. […]