• img-fluid

    हिस्ट्रीशीटर बदमाश कट्टा और कारतूस सहित धराया

  • July 21, 2020

    • टीला जमालपुरा पुलिस ने की कार्रवाई
    • बड़ी वारदात की फिराक में था आरोपी

    भोपाल। टीलाजमलपुरा पुलिस ने निशातपुरा का कुख्यात बदमाश ओर उसके ममेरे भाई को 315 बोर के दो देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चार बड़ी छुरी भी बरामद की गई हैं। एक आरोपी को बैरसिया बस स्टैंड तथा दूसरे को काजीकैंप इलाके से दबोचा गया है। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस का अनुमान है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे थे। जानकारी के अनुसार पुलिस को कल दोपहर को सूचना मिली की बैरसिया बस स्टैंड पर एक बदमाश कट्टा कारतूस सहित घूम रहा है। आरोपी किसी वारदात की फिराक में है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। थाने लाकर पूछताछ करने पर बदमाश ने अपना नाम नसीम पिता बन्ने खां निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद बताया। उसने बताया कि अपने वह मुजिम पिता इसहाक खान का इंतजार कर रहा था। दोनों मिलकर किसी वारदात को अंजाम देते। आरोपी नसीम की निशानदेही पर मुजिम को भी गिर तार कर लिया। उसके पास से भी एक कट्टा तथा जिंदा कारतूस जब्त किया गया। पूछताछ में नसीम ने बताया कि उसने अपने घर में चार तलवार नुमा बड़ी छुरी रखी हुई हैं, जिसके बाद में पुलिस ने उक्त हथियारों को भी जब्त किया। पुलिस का कहना है कि नसीम बदमाश अर्शद उर्फ बब्बा का साथी है। जो डकैती की योजना बनाने के एक मामले में फरार चल रहा था। दोनों बदमाशों पर शहर के वि िान्न थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं।

    Share:

    एक्शन में क्राइम ब्रांच, चार दिन में दो बड़ी कार्रवाई

    Tue Jul 21 , 2020
    नवागत एएसपी की धमाकेदार शुरुआत भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच में नवागत एएसपी गोपाल धाकड़ की पोस्टिंग के साथ ही अपराध शाखा एक्शन मोड में है। दो दिन पहले क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। आरोपी कार की सीएनजी किट के सिलेंडर में गांजा भरकर लाते थे। बदमाशों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved