• img-fluid

    अब उड़ान में बना इतिहास मई में इंदौर के हवाई यात्रियों का आंकड़ा सवा तीन लाख पार

  • June 05, 2023

    इंदौर विमानतल पर 86 साल में पहली बार

    सभी रिकार्ड तोड़ते हुए इंदौर के हवाई यात्रियों ने रचा इतिहास… इससे पहले जनवरी 2019 में सर्वाधिक 3.05 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया था सफर

    उड़ानों का आंकड़ा भी इतिहास में पहली बार ढाई हजार के पार

    इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport of Indore) पर मई में नया इतिहास रचा गया है। इंदौर एयरपोर्ट के 86 सालों के उड़ानों के इतिहास में मई माह में पहली बार हवाई यात्रियों का आंकड़ा सवा तीन लाख के पार पहुंचा है। वहीं पहली बार उड़ानों की संख्या भी ढाई हजार से ज्यादा रही है। यात्री और उड़ानों के इन आंकड़ों ने एक बार फिर दिखा दिया है कि इंदौर सेंट्रल इंडिया (Central India) का सबसे बड़ा और प्रमुख एयरपोर्ट है।

    एयरपोर्ट पर रचे गए इस इतिहास का खुलासा हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी की गई मई की यात्री और उड़ानों की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 1 से 31 मई के बीच इंदौर से कुल 2542 उड़ानों का संचालन हुआ है और इनसे 3 लाख 25 हजार 326 यात्रियों ने सफर किया है। इनमें इंदौर आने वाले यात्रियों की संख्या 1,60,388 और जाने वाले यात्रियों की संख्या 1,64,938 है। यह उड़ानों और यात्रियों के मामले में अब तक के सबसे बड़े आंकड़े हैं। इससे पहले जनवरी 2019 में इंदौर से सर्वाधिक 3 लाख 5 हजार 61 यात्रियों ने सफर किया था। मई ने इस रिकार्ड को भी तोड़ते हुए सबसे बड़ी यात्री और उड़ान संख्या अपने नाम दर्ज की है।


    रोजाना 10 हजार से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर
    रिपोर्ट के मुताबिक मई माह में इंदौर से रोजाना 10 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। कई बार यात्रियों के आंकड़े 11 हजार के करीब तक भी पहुंचे। वहीं उड़ानों की संख्या भी रोजाना 80 से ज्यादा ही रही है। इसी आधार पर मई माह उड़ानों और यात्रियों के मामले में नंबर वन बन गया है।

    एक ही माह में बढ़े 35 हजार से ज्यादा यात्री
    एयरपोर्ट पर यह इतिहास ऐसे ही नहीं रचा गया है। इसके लिए एक ही माह में यात्री संख्या में 35 हजार से ज्यादा का उछाल आया है। अप्रैल में जहां इंदौर से 2375 उड़ानों से 2,89,399 यात्रियों ने सफर किया था, वहीं मई में 2542 उड़ानों से 3,25,326 यात्रियों ने सफर किया। यानी उड़ानों की संख्या में 167 की बढ़ोतरी हुई है, वहीं 35,927 यात्री बढ़े हैं। इस तरह एक ही माह में 7 प्रतिशत उड़ानें और 12.4 प्रतिशत यात्री बढ़े हैं। पिछले छह माह से तुलना करें तो दिसंबर 22 की अपेक्षा मई 23 में 1.11 लाख से ज्यादा यात्री बढ़े हैं, जो ऐतिहासिक बढ़त है।

    संक्रमण का डर खत्म, नई उड़ानों और गर्मी की छुट्टियों के कारण बढ़े यात्री
    ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि 2020 में आई कोरोना महामारी के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई थी, लेकिन अब संक्रमण का डर खत्म हो चुका है और हवाई यात्रा पर लगे सारे प्रतिबंध भी हट चुके हैं। इसे देखते हुए एयरलाइंस ने कई नई उड़ानें भी शुरू की हैं। मई माह में इंदौर से कुल 26 शहरों के लिए सीधी उड़ानों का संचालन हो रहा था। वहीं इस दौरान गर्मी की छुट्टियां भी शुरू हो जाने से पर्यटकों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण यात्री संख्या रिकार्ड स्तर पर पहुंची है और बढ़ोतरी का यह दौर लगातार जारी रहेगा।

    एक नजर पिछले छह माह में यात्रियों और उड़ानों पर
    दिसंबर 22 2,13,883 2028
    जनवरी 23 2,48,231 2095
    फरवरी 23 2,59,988 1928
    मार्च 23 2,73,364 2159
    अप्रैल 23 2,89,399 2375
    मई 23 3,25,326 2542
    (जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार)

    टूटेगा 2019 का रिकार्ड
    एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से यात्रियों और उड़ानों की संख्या में वृद्धि हो रही है, उसे देखते हुए उम्मीद है कि इस साल 2019 का यह रिकार्ड भी टूटेगा और यात्री संख्या 35 लाख पहुंचेगी।

    Share:

    खजराना के नूरी मदरसे में पढऩे वाला युवक ट्रेन के सामने कूदा

    Mon Jun 5 , 2023
    इंदौर (Indore)। खजराना में रहकर मदरसे में पढ़ाई कर रहे एक युवक ने कल डेमू ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। वहां मौजूद गार्ड ने पूरी घटना देखी और फिर जीआरपी को इसकी सूचना दी। उसने आत्महत्या क्यों की इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। जीआरपी ने बताया कि राजकुमार ब्रिज के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved