नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का आखिरी दौर चल रहा है और जल्द ही प्लेऑफ की सभी टीमों का पता लगने वाला है. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए मुकाबले में इतिहास रचा गया. इस मैच की पहली पारी में जब सिक्स लगा, तब आईपीएल के किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड बन गया.
चेन्नई-गुजरात के बीच हो रहा यह मुकाबला इस सीजन का 62वां मैच है. अभी तक आईपीएल 2022 में 873* छक्के जड़े गए हैं. जो किसी भी एक सीजन में लगे सबसे ज्यादा सिक्स का एक रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड आईपीएल 2018 में था, जब पूरे सीजन में कुल 872 छक्के लगे थे.
आईपीएल के किस सीजन में लगे कितने छक्के?
आईपीएल-2022 में किस बल्लेबाज ने उड़ाए सबसे ज्यादा छक्के
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में टीमों की संख्या भी ज्यादा हुई है, इस बार आठ की बजाय दस टीमें खेल रही हैं. ऐसे में कुल मैच भी बढ़ गए हैं, यही कारण है कि छक्कों की संख्या भी बढ़ गई है. साथ ही टीमों में पावर हिटर्स की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है, ऐसे में जितने ज्यादा छक्के लग रहे हैं दर्शकों को उतना ही मजा आ रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved