• img-fluid

    एतिहासिक स्वराज्य स्वाभिमान पदयात्रा 27 जनवरी को इंदौर में करेगी नगर भ्रमण

  • January 25, 2023

    • राजमाता जिजाऊ का स्वागत करेगी माँ अहिल्या की नगरी
    • राजमाता जीजाऊ की जन्मस्थली सिंदखेड राजा से दिव्य रथ पर सवार होकर इंदौर आ रहा माटी कलश
    • 400 किलोमीटर दूर से आ रही है महिलाओं द्वारा संचालित पदयात्रा, 27 को होगा इंदौर में समापन

    इंदौर। इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि मूर्ति स्थापना (statue installation) के लिए 400 किलोमीटर दूर से महिलाएं पदयात्रा करते हुए इंदौर (Indore) आएंगी। दिव्य रथ पर सवार हो कर राजमाता जिजाऊ (Rajmata Jijau) की जन्मस्थली से कलश एवं माटी लेकर पारंपरिक विधि अनुसार राजमाता जिजाऊ की पहली प्रतिमा इंदौर शहर (Indore City) में 29 जनवरी 2023 को स्थापित की जा रही है। पदयात्रा 12 जनवरी को सिंदखेड़ राजा से प्रारंभ हुई थी जो 16 दिन पैदल चलने एवं लगभग 400 किलोमीटर पूरा करने के बाद इंदौर में 27 जनवरी को समाप्त होगी। 16 दिनों में यात्रा जहाँ से गुजरी वहाँ हर शहर-गांव में महिलाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

    12 जनवरी से प्रारंभ हुई 16 दिन की ‘स्वराज्य स्वाभिमान यात्रा‘
    सर्व मराठी भाषी संघ के अंतर्गत हो रहे इस भव्य आयोजन की जानकारी देते हुए संघ की अध्यक्षा श्रीमती स्वाति युवराज काशिद ने बताया कि इस आयोजन को ‘स्वराज्य स्वाभिमान उत्सव‘ नाम दिया गया है, जिसका आगाज 12 जनवरी 2023 को महाराष्ट्र के मातृतीर्थ सिंदखेड राजा, मां जीजाऊ की जन्म स्थली 425 वीं जयंती के मौके पर किया गया। यहां जन्मस्थली की माटी को एक कलश में रखकर मां जीजाऊ के जन्म स्थान पर पूजन किया गया, जिसके बाद माटी कलश को एक आकर्षक दिव्य रथ पर रख कर पदयात्रा शुरू हुई। इससे पहले माटी कलश का पूजन मां जीजाऊ के वंशज श्री शिवाजी दतात्रये राजेजाधव अन्य विशिष्ठजनों के साथ किया गया। लगभग 400 किलो मीटर लंबी ‘स्वराज्य स्वाभिमान पदयात्रा‘ की कमान महिलाओं के हाथ मे रही। पदयात्रा मातृतीर्थ सिंदखेड राजा से चलकर देऊलगांव राजा, देऊलगांव मही, चिखली, बुलढाना, मलकापुर, मुक्ताई नगर, इच्छापुर, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वाह, चौरल, सिमरोह होते हुए 27 जनवरी को इंदौर राजवाड़ा पहुंचेगी।


    27 जनवरी को पदयात्रा करेगी नगर भ्रमण
    संघ की अध्यक्षा श्रीमती स्वाति युवराज काशिद ने कहा कि ‘स्वराज्य स्वाभिमान पदयात्रा 16 दिन चलकर 27 जनवरी को इंदौर पहुंचेगी और नगर भ्रमण करेगी। नगर भ्रमण के पूर्व मां जीजाऊ की जन्मस्थली के माटी कलश का राजवाड़ा स्थित प्राचीन मंदिर में पूजन किया जायेगा, जिसमें होलकर राजघराने के पारिवारिक सदस्य और पुजारीगण भाग लेंगे। इसके पश्चात पदयात्रा दोपहर 3 बजे राजवाड़ा से प्रारंभ होकर यात्रा कृष्णपुरा छत्री, नगर निगम रोड से होते हुए चिकमंगलूर चैराहा, श्रम शिविर, राजकुमार मिल ब्रिज, मालवा मिल चैराह, पाटनीपुरा चैराह, होते हुए मां जीजाऊ चौक तीन पुलिया नंदानगर पहुंचेगी, जहां पदयात्रा का समापन होगा।

    राजमाता जिजाऊ के लिए 450 साल के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज होंगे एक साथ
    29 जनवरी 2023 को शाम 5 बजे मां जीजाऊ प्रतिमा अनावरण समारोह रहेगा मुख्य आकर्षण यह समारोह राजमाता जिजाऊ चौक पर होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश विजयवर्गीय(राष्ट्रीय महासचिव भाजपा) रमेश मेंदोला (विधायक भाजपा) चंदुराव शिंदे (पूर्व पार्षद भाजपा) महामंडलेश्वर संत श्री उत्तम स्वामी जी, संत श्री अण्णा महाराज जी, और लगभग 450 साल के बाद एक छत के निचे छत्रपति शिवाजी महाराज के 13वें वंशज छत्रपति संभाजी महाराज कोल्हापुर, मां जीजाऊ के वंशज शिवाजी दतात्रय राजेजाधव, तंजावर महाराज श्री शिवाजी राजे भोंसले, इंदौर यशवंत राव होलकर ,करणसिंह पंवार धार और देवास महाराज युवराज विक्रम पंवार, शामिल होंगे।

    Share:

    ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री ने बेटे के साथ भाजपा से दिया इस्तीफा

    Wed Jan 25 , 2023
    भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गमांग (Former Chief Minister Giridhar Gamang) और उनके बेटे शिशिर (son shishir) ने भाजपा से इस्तीफा (Resignation from BJP) दे दिया है। कांग्रेस छोड़ने के बाद 2015 में भाजपा में शामिल हुए पिता-पुत्र की जोड़ी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन (press conference) में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved